Raipur. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी को लेकर निशाना साधा है। सीएम बघेल का कहना है कि बीजेपी को झूठ बोलने की आदत है। हमारे हिस्से का पैसा केंद्र सरकार नहीं दे रही है। यह बयान सीएम भूपेश ने कर्ज लेने के सवाल पर दिया है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि बस्तर में पहले दहशत का माहौल था, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अब बस्तर की तस्वीर बदल गई है।
नक्सलवाद को लेकर नारायण चंदेल के बयान पर सीएम बघेल ने कहा है कि बस्तर में पहले दहशत का माहौल था, आदिवासी का नकली एनकाउंटर किया जाता था, आदिवासी सरकार से दहशत में रहती थी, हमारी सरकार में तस्वीर बदली है, विकास के काम हो रहे हैं।
'इस वित्तीय वर्ष नहीं लिया लोन'
शनिवार को वित्त सेवा अधिकारियों के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम बघेल ने कहा है कि विभाग अच्छा काम कर रहा है, दूसरे कई राज्यों से हमारी वित्तीय स्थिति अच्छी है। छत्तीसगढ़ के वित्तीय हालात और केंद्र सरकार के साथ ही यूपी, एमपी के वित्तीय हालात की तुलना की जानी चाहिए, हमारे प्रदेश की वित्तीय स्थिति दूसरे राज्यों से बेहतर है। इस वित्तीय वर्ष में हमने एक बार भी लोन नहीं लिया, एमपी ने 2 बार लोन ले लिया, केंद्र सरकार को राज्य के हिस्से की राशि लौटानी चाहिए।
'बीजेपी की झूठ बोलने की आदत'
सरकार द्वारा कर्ज लेने को लेकर लगातार बीजेपी के बयान पर सीएम ने कहा है कि बीजेपी की झूठ बोलने की आदत है, छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए और भारत सरकार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए। वे किस मुंह से व्यवस्था की बात करते हैं। हमारे हिस्से का पैसा भारत सरकार नहीं दे रही है।
विहिप की बैठक और धर्मांतरण पर बोले
सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में चल रही विहिप की बैठक को लेकर कहा है कि बीजेपी के वक़्त धर्मांतरण ज्यादा हुआ, हमारी सरकार में हम सारी शिकायतों पर जांच और कार्रवाई कर रहे हैं। बीजेपी के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है, पहले ये ईडी के भरोसे चुनाव लड़ना चाहते थे, अब धर्म संप्रदाय को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं। वहीं सीएम ने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा है कि कई दलों के साथ बीजेपी भी गठबंधन में सरकार बना चुकी है, तो क्या तब ये बीजेपी की ड्रामेबाज़ी थी। केंद्रीय नेताओं के दौरे पर कहा कि बीजेपी नेता सिर्फ चुनाव तक आते हैं उसके बाद नहीं।