मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- ED को महादेव सट्टा एप के सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए, छत्तीसगढ़ में सिर्फ राजनीतिक कार्रवाई

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- ED को महादेव सट्टा एप के सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए, छत्तीसगढ़ में सिर्फ राजनीतिक कार्रवाई

RAIPUR. महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया है। मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भी इसे राजनीतिक रूप की कार्रवाई बताया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि महादेव सट्टा एप पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की है, ईडी को तो सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए। यह बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली दौरे में रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर दिया है।



सीएम बघेल ने क्या कहा?



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि महादेव सट्टा एप पर राज्य सरकार ने कार्रवाई की है। ईडी को तो महादेव सट्टा एप के सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करना चाहिए। जो कि देश बाहर बैठा है, जिस पर सरकार ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है।  लेकिन ईडी राजनीतिक रूप से कार्रवाई छत्तीसगढ़ में कर रही है



'ईडी को शराब घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए'



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की अब तक कार्रवाई को लेकर कहा है कि ईडी को शराब घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए। कोयला घोटाले का हिसाब बता देना चाहिए। रमन सिंह को जवाब चिटफंड, पनामा पर जवाब देना चाहिए। बीते चुनाव में भी विनोद वर्मा को घेरे थे, मुझे भी गिरफ्तार किए थे। बीजेपी सीधा चुनाव नहीं लड़ पा रही है। इसलिए ये सब कर रही है।


रायपुर न्यूज सीएम भूपेश बनाम पूर्व सीएम रमन CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे CM Bhupesh Vs Ex CM Raman Ed raids in Chhattisgarh Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News