BILASPUR. छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में बढ़ोतरी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बिलासपुर में कहा कि सरकार की ओर से बिजली बिल में कोई वृद्धि नहीं की गई है। केंद्र सरकार का NTPC से एग्रीमेंट है, केंद्र सरकार से वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण विदेशी कोयला खरीद रहे हैं, उसके कारण उत्पादन लागत बढ़ रही है। उसका भार छत्तीसगढ़ की जनता पर पड़ रहा है। सीएम ने कहा कि विपक्ष का मानसिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है।
सीएम भूपेश का विपक्ष पर निशाना
सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है। गोबर घोटाले के आरोप पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि गोबर खरीदी में 290 करोड़ का घोटाला कैसे हो जाएगा, जबकि अब तक 250 करोड़ रुपए की ही गोबर खरीदी हुई है। सीएम ने कहा कि विपक्ष को सब जगह केवल घोटाला ही दिखता है। वर्षों तक ये गौमाता के नाम पर केवल वोट मांगते रहे। गौशाला में गाय मरती रही, ये कमीशनखोरी करते रहे, प्रदेश के आधे से ज्यादा गौठान स्वावलंबी हो गए हैं।
बिलासपुर में सीएम भूपेश की भेंट-मुलाकात
बता दें कि मुख्यमंत्री आज भेंट-मुलाकात के दूसरे चरण में बिलासपुर पहुंचे थे। यहां के बहतराई स्टेडियम में हुए भेंट-मुलाकात में उन्होंने युवाओं से सीधी चर्चा की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। सीएम से संवाद के लिए यहां बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों से युवा छात्र-छात्राएं पहुंचे थे।
राज्य सरकार ने बिजली दरों में की थी कमी
चुनावी साल में बीते अप्रैल महीने में राज्य सरकार ने बिजली दरों में कमी करते हुए लोगों को राहत दी थी। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (सीएसपीडीसीएल) ने इस वर्ष लगातार दूसरी बार वेरिएबल कास्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) में कमी की थी। अप्रैल-मई महीने के लिए वीसीए की दर 78 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 43 पैसे प्रति यूनिट की गई थी। वीसीए दरों में 35 पैसे की कमी की गई थी। लगातार 2 बार वीसीए चार्ज में कमी की वजह से बिजली बिल प्रति यूनिट 67 पैसे सस्ती हो गई थी। इसका असर बिजली दरों में देखने को मिला था।