CHANDIGARH. पंजाब में नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग तेज हो गई है। पिछले हफ्ते जालंधर में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम भगवंत मान पर हमला बोला था। अब सीएम मान ने भी सिद्धू को उन्हीं की शैली में जवाब दिया है। मान ने कहा कि मैं सिद्धू के कहे का जवाब उन्हीं के तरीके से दूंगा। द्धू ने कहा था- मान बदलाव करने चले थे, घरवाली के बिना और क्या बदला है?
सीएम भगवंत मान का जवाब
#Punjab CM @BhagwantMann today replied to Navjot singh Sidhu on the "Badlav" @sherryontopp pic.twitter.com/zH8Hiim1yM
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) June 7, 2023
सीएम भगवंत मान ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को याद दिलाना चाहता हूं कि वे भी दूसरी पत्नी के बेटे हैं। यदि उनके पिता ये बदलाव नहीं लाते तो सिद्धू भी दुनिया में नहीं आते।
सीएम मान ने सुनाई कहानी
Navjot Singh Sidhu and Bikram Singh Majithia hugged each other... pic.twitter.com/SSXIVfpmeH
— Taruni Gandhi (@TaruniGandhi) June 1, 2023
सीएम भगवंत मान ने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि जब किसी नदी के किनारे सभी जानवर एक साथ पानी पीने लगें तो समझ लेना चाहिए कि दूसरे किनारे पर शेर खड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता ही शेर है, जो ऐसे नेताओं को आने ही नहीं दे रही। यही कारण है कि सभी इकट्ठे हो रहे हैं।
सीएम भगवंत मान का बाजवा पर तंज
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस से विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा का सपना सीएम बनना है। उन्होंने कहा कि जब कभी प्रताप बाजवा सीएम की दौड़ में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं तो उन्हें वापस पीछे की ओर खींच लिया जाता है। मान का ये तंज बाजवा के उस बयान पर था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोबाइल चार्जर वाले भी विधानसभा में पहुंच गए।