JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जन्मदिन के दिन ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। 15 दिसंबर को ही भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। आपको बता दें कि हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक खरमास में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता, इसलिए शपथ ग्रहण की तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। आपको बता दें कि 2003 में वे बीजेपी से ही बागी होकर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे। उस वक्त उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। वे जमानत तक नहीं बचा पाए थे।
क्या बोले भजनलाल शर्मा ?
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं इतना विश्वास दिलाना चाहता हूं कि राजस्थान की ये जो टीम है, राजस्थान के जो हमारे सभी विधायक हैं निश्चित रूप हमसे, भारतीय जनता पार्टी से जो राजस्थान की अपेक्षा है। हम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान का पूरी तरह से सर्वांगीण विकास निश्चित रूप से पूरा करेंगे। ये मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं।
भजन लाल के परिवार में कौन-कौन ?
भजनलाल शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और 2 बेटे हैं। उनके पिता का नाम किशन स्वरूप शर्मा और माता का नाम गोमती देवी है। उनकी वाइफ का नाम गीता शर्मा है। बड़े बेटे का नाम अभिषेक शर्मा और छोटे बेटे का नाम कुनाल शर्मा है। भजन लाल के बड़े बेटे अभिषेक शर्मा पढ़ाई करते हैं और साथ ही प्राइवेट बिजनेस भी करते हैं। वहीं उनके छोटे बेटे कुनाल शर्मा डॉक्टर हैं।
भजन लाल के माता-पिता क्या बोले ?
भजनलाल शर्मा के सीएम बनने पर उनका परिवार खुशी से झूम उठा। भजनलाल के पिता किशन स्वरूप शर्मा ने कहा कि बहुत बढ़िया भईया। हमने कभी सोचा नहीं था कि बेटे को इतना बड़ा पद मिलेगा। ये सब भगवान की कृपा है। वहीं उनकी मां गोमती देवी ने कहा कि सब भगवान की मर्जी है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।