रायपुर में सीएम भूपेश बोले- अधिकांश विधायकों की स्थिति अच्छी, दोबारा बनेगी कांग्रेस सरकार, केंद्र सरकार के विज्ञापन पर साधा निशाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश बोले- अधिकांश विधायकों की स्थिति अच्छी, दोबारा बनेगी कांग्रेस सरकार, केंद्र सरकार के विज्ञापन पर साधा निशाना

RAIPUR. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस लाइन हेलीपैड में मीडिया से कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के एक विज्ञापन पर तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त वैक्सीन, मुफ्त इलाज, मुफ्त दवाई और पक्का घर की गारंटी कांग्रेस सरकार देती रही है। यूपीए सरकार की योजनाओं को अपना बताकर मोदी सरकार श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।



'दोबारा बनेगी कांग्रेस की सरकार'



वहीं कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अधिकांश विधायकों की स्थिति अच्छी है। इसलिए कांग्रेस सरकार दोबारा बनेगी। उन्होंने कहा कि हमारे कई विधायक अपने दम पर जीतते हैं। अब बीजेपी को कुछ नहीं दिख रहा है तो विधायकों पर आरोप लगा रहे हैं।



'हम बाघों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहे'



वहीं छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 19 से 17 होने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। कई बार बाघों का मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र आना-जाना लगा रहता है। हमने दूसरे राज्यों से भी बाघ मांगे हैं। बता दें कि शनिवार को केंद्र सरकार ने बाघों का आंकड़ा जारी किया है, जिसमें मध्यप्रदेश एक बार फिर टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त किया है। वहीं छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या घट गई है।



बीजेपी नेता बताएं किसका आंकड़ा सही ?



वहीं 12 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि बिल पारित होने से 72 हजार आदिवासियों को लाभ मिलेगा। वहीं अरुण साव कहते हैं कि 10 लाख आदिवासियों का लाभ मिलेगा ऐसे में बीजेपी नेता बताएं, किसका आंकड़ा सही है ? सीएम ने कहा कि इस मामले पर रमन सिंह के पत्र को सफलता नहीं मिली थी। हमने पीएम को पत्र लिखा तब सफलता मिली। जिसे बीजेपी श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।



ये खबर भी पढ़िए..



छत्तीसगढ़ में बिजली ठेकेदार हड़ताल पर, विभाग पर आरोप - मंत्री सिंहदेव के निर्देश के बाद भी जारी है मनमानी



'बीजेपी ने अनुसूचित जनजाति को हमेशा लूटा'



सीएम भूपेश ने कहा कि एक तरफ कृषि लागत बढ़ रही है, क्योंकि पेट्रोल-डीजल और रासायनिक उर्वरक की कीमतें बढ़ रही हैं। दूसरी तरफ, अगर किसानों को MSP दर नहीं मिल रही है, तो उनकी आय दोगुनी कैसे हो गई? पिछली सरकार ने अनुसूचित जनजाति के अधिकारों को छीन लिया। उनकी लाखों एकड़ जमीन उनसे छीन ली गई और कॉर्पोरेट मित्रों को सौंप दी गई, यहीं छत्तीसगढ़ में हमने जमीन वापस देने की बात की। कांग्रेस सरकार ने हमेशा अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए काम किया है और बीजेपी ने हमेशा उन्हें लूटा है।


CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh claims Congress government will be formed in Chhattisgarh CM statement on the status of MLAs Bhupesh target on PM Modi सीएम भूपेश का दावा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनेगी विधायकों की स्थिति पर सीएम का बयान पीएम मोदी पर भूपेश का निशाना