Raipur. राजधानी रायपुर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है। पुरी के तर्ज पर इस यात्रा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला है। वहीं गायत्री नगर के जगन्नाथ मंदिर में सीएम भूपेश बघेल ने छेरापहरा की रस्म निभाकर रथ यात्रा को रवाना किया है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी शामिल हुए हैं। मंदिर समिति की ओर से रथयात्रा के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया, जिसके बाद रस्म निभाते हुए भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को रवाना किया गया।
गायत्री नगर (शंकर नगर) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की पूजा-अर्चना। इस अवसर पर श्री बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
गायत्री नगर (शंकर नगर) स्थित #श्री_जगन्नाथ_मंदिर में #रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने की पूजा-अर्चना।
- इस अवसर पर श्री बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।@RaipurDistrict #Chhattisgarh #bhupeshbaghel#RathYatra2023… pic.twitter.com/UK61sa6hWZ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 20, 2023
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो गई है। हर साल यह यात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होती है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ के साथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी अपने अपने रथ पर विराजमान होती हैं और गुंडिचा मंदिर की ओर रवाना होते हैं। छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है। भगवान जगन्नाथ और उनके भाई बलभद्र और छोटी बहन सुभद्रा के रथों को भव्य तरीके से सजाया जाता है। राजधानी रायपुर में रथयात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती, अवंती विहार मंदिर, गायत्री नगर, सदरबाजार, लिली चौक, आमापारा, अश्विनी नगर, पुराना मंत्रालय परिसर, आकाशवाणी कालोनी, गुढ़ियारी, कोटा के मंदिरों से रथयात्रा निकाली जा रही है।