/sootr/media/post_banners/d1cc349ee60b6fcdabd7e03c37ebbd382f6cd4cff803f6f8ddef3a680fb39568.jpeg)
Raipur. रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने आदिपुरुष फ़िल्म, धर्मांतरण मसले और आतंकियों से गठजोड़ पर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। सीएम बघेल का कहना है कि मणिपुर में वहां किस आतंकवादी संगठन के साथ उनका गठबंधन है तो गिरिराज जी बिल्कुल सही बोल रहे थे। वहीं दुर्ग में अमित शाह के दौरे पर भी सीएम बघेल ने कहा है कि सरोज मेरी छोटी बहन है, कल उसका जन्मदिन है उसमें आ रहे होंगे। अब दुर्ग कांग्रेस का गढ़ है।
'सरोज पांडेय का जन्मदिन मनाने आ रहे होंगे'
सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे के लेकर भी बयान दिया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि
कल 22 तारीख है। सरोज जिज्जी का जन्मदिन है, हो सकता है जन्मदिन मनाने आ रहे होंगे। सरोज पांडेय हमारी छोटी बहन है। हम लोग भी विश करते हैं। दुर्ग हम सबका है, कांग्रेस का गढ़ रहा है 1977 और 1989 में भी कांग्रेस बहुमत से जीत कर आई थी। बीच के अंतराल में थोड़ा कमजोर हुई, लेकिन दुर्ग हमारे कांग्रेस का गढ़ रहा है।
आदिपुरुष फ़िल्म, धर्मांतरण मसले और आतंकियो से गठजोड़ पर बोले
भूपेश बघेल का कहना है कि आतंकवादियों को छोड़ने कौन गया था? यही लोग गए थे छोड़ने.. जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों को उठाकर जेल से छुड़ाकर यही लोग गए थे। छत्तीसगढ़ में मैंने पहले सवाल किया था रमन्ना और गणपति जिनका एफआईआर में नाम था, वह नाम हट कैसे गया? उसका कोई जवाब नहीं.. वह गलती से कहेंगे जवान फिसली हो लेकिन बात तो सही है। जिस प्रकार से वहां अभी आग लगी हुई है। मणिपुर में वहां किस आतंकवादी संगठन के साथ उनका गठबंधन है? तो गिरिराज जी बिल्कुल सही बोल रहे थे। जुबान फिसली हो.. कुछ भी हो.. बात तो बिल्कुल सही कह रहे थे।
'बीजेपी शासनकाल में सबसे ज्यादा चर्च बने'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि बीजेपी के शासन काल में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं। खंडन करके बताएं... उनके पास तो सारी एजेंसी हैं। बीजेपी के लोग आरोप लगाते हैं कि विदेशी फंडिंग... लेकिन वह भारत सरकार के अनुमति के बिना कैसे आ सकता है? यहां सभी NGO पर शिकंजा कस चुके हैं तो फिर कैसे आ रहा है? बिना आपकी सहमति का नहीं आ सकता मतलब आप ही करा रहे हो।