RAIPUR. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राहुल गांधी पर दिए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। इस बयान के बाद प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा पर निशाना साधा है। सीएम भूपेश ने कहा कि जेपी नड्डा को खुद भाजपा गंभीरता से नहीं लेती, उनके बयान को हम भी गंभीरता से नहीं लेते। जब से वो अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अपनी पार्टी को अपने प्रदेश में हरा दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है, जब तक दो समाज, दो धर्म के लोग नहीं लड़ेंगे, तब तक इनका(भाजपा) स्वार्थ सिद्ध नहीं होता।
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को लेकर दिया था बयान
बता दें कि बीते दिनों बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा था। जेपी नड्डा ने कहा था कि कांग्रेस नेता ने नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल रखा है। नड्डा ने यह आरोप भी लगाया था कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को भारत का गौरव अच्छा नहीं लगता और वह भारत के आत्मविश्वास को कमजोर करने का प्रयास करते हैं। यह भी कहा कि जब-जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है। जब जब भारत के नेतृत्व का लोग लोहा मानते हैं, तब-तब हमारे कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी बढ़ते गौरव से पता नहीं उन्हें क्या समस्या होती है। ये गौरव उनको पचता नहीं है। यह गौरव उनको अच्छा नहीं लगता है।
- ये भी पढ़े...
4 सालों में हमने छत्तीसगढ़ के लिए काम किया- सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मैं जब बस्तर गया था तब कहा जा रहा था प्रधानमंत्री आने वाले हैं। यहां आया तो पता चला केंद्रीय गृहमंत्री आ रहे हैं। मीडिया से पता चला है नड्डा भी आ रहे हैं। चुनाव है इसलिए सब आएंगे। 4 महीने बचे है, इसलिए सब आकर प्रदेश सरकार के कामों को देखेंगे। कैसे 4 सालों में हमने छत्तीसगढ़ के लिए काम किया।