रायपुर के बालाजी अस्पताल में CM भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल भर्ती, गिरने के बाद फीमर बोन हुई फ्रैक्चर, सर्जरी हुई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रायपुर के बालाजी अस्पताल में CM भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल भर्ती, गिरने के बाद फीमर बोन हुई फ्रैक्चर, सर्जरी हुई

RAIPUR. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल घर पर अचानक गिर गए। घर में गिरने के बाद उन्हें चोटें आई है। साथ ही उनके बांए पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। उन्हें रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने उन्हें सर्जरी करने की सलाह दी थी। सर्जरी के बाद उन्हें डॉक्टर्स के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।



नंदकुमार बघेल अस्पताल में भर्ती



जानकारी के मुताबिक नंदकुमार बघेल गुरुवार (8 जून) की सुबह 7 बजे अपने घर में टहल रहे थे। उसी वक्त वह अचानक गिर गए। घर में गिरने के बाद आई चोट की वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मेडिसिन, आर्थो, न्यूरो सर्जरी की डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान पता चला कि  नंदकुमार की फीमर बोन फ्रैक्चर है। ये देखते हुए डॉक्ट्रर्स ने उन्हें सर्जरी करने की सलाह दी।



3 घंटे तक चला ऑपरेशन 



यहां आर्थोपेडिक डॉक्टरों की टीम में डॉ. ल्यूनिक यदु, डॉ. रमिश पठान, डॉ. अमीन कुरैशी, ऐनेस्थेटिक टीम डॉ. सुनील कामरा, डॉ. रीमा वाधवा, डॉ. मनीष नाग, वहीं क्रिटिकल केयर की टीम में डॉ. प्रफुल्ल अग्निहोत्री, डॉ. सोनल वाजपाई की निगरानी में बाइपोलर मॉड्यूलर हेमीआर्थोप्लास्टी का तीन घंटे तक ऑपरेशन चला। फिलहाल नंदकुमार ऑब्जर्वेशन में है। 



ये खबर भी पढ़िए.....






सीएम भूपेश पहुंचे पिता को देखने



वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बालाजी अस्पताल पहुंचे। वहां पर उन्होंने अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में जाना। वे करीब दो घंटे तक अस्पताल में रहे और उन्होंने डॉक्टरों की टीम से भी पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

 


Nandkumar Baghel Recruitment Nandkumar fell at home Nandkumar Baghel मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नंदकुमार बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News नंदकुमार बघेल भर्ती नंदकुमार  घर में गिरे