''चंद्राकर को दिन में दिखाई दे रहे तारे'': चंद्राकर के बयान पर सीएम भूपेश ने किया पलटवार, सीएम बोले- उनके पास कोई काम नहीं रह गया

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
''चंद्राकर को दिन में दिखाई दे रहे तारे'': चंद्राकर के बयान पर सीएम भूपेश ने किया पलटवार, सीएम बोले- उनके पास कोई काम नहीं रह गया

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी और वार पलटवार तेज हो गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के दिन में तारे दिखाने वाले बयान को लेकर पलटवार किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, पौने 5 साल तक तो दिखा नहीं पाए, अब क्या कर लेंगे, उन्हें दिन में तारे दिखाई दे रहे हैं, इतने वरिष्ठ विधायक होंने के बाद भी उनको कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है, वो ट्विटर-ट्विटर करते रहते हैं, उनके पास कोई काम नहीं रह गया है। 



जांच में जो भी नाम आएगा कार्रवाई होगी- सीएम



प्रियदर्शनी बैंक घोटाले मामले में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान पर सीएम बघेल ने कहा, अजय चंद्राकर चाह रहे हैं कि वे लोग जल्दी जेल चले जाएं, विधिसम्मत कार्रवाई होगी। इसमें दम दिखाने की क्या बात है। जोगी जी भी ऐसी कहे थे, मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ गए न, अजय चंद्राकर का नाम नहीं है उसमें, जांच में जो भी नाम आएगा कार्रवाई होगी।  



कांग्रेस के बूथ चलो अभियान पर बोले सीएम भूपेश



सीएम बघेल ने कांग्रेस के बूथ चलो अभियान पर कहा बूथ सबसे महत्वपूर्व होता है। इसके माध्यम से ही चुनाव लड़ा जाता है। कांग्रेस के सब वरिष्ठ नेता बूथ चलो अभियान में शामिल हुए हैं। बस्तर से इसकी शुरुआत हुई है, बहुत सारे कार्यक्रम अन्य जगह में हो रहे हैं। 



'जब-जब चुनाव आता है, इनको हिंदू खतरे में लगता है'



VHP के ओटीटी में बन रही फिल्म में हिन्दू खतरे में वाले बयान पर सीएम भूपेश ने कहा कि हिन्दू कभी खतरे में नहीं था, इनका पद खतरे में है, जब-जब चुनाव आता है, इनको हिन्दू खतरे में लगता है। भारत का अस्तित्व कभी समाप्त नहीं हुआ। हिन्दू कभी खतरे में नहीं था। आज कैसे खतरे में हो जाएगा, ये भय दिखाकर अपने साथ करना चाहते हैं, हिन्दुओं के हित में इन्होंने क्या किया है।




  • ये भी पढ़े... 




छत्तीसगढ़ विधानसभा का आख़िरी सत्र, बीजेपी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, सत्ता पक्ष के विरुध्द बेहद आक्रामक रहने के संकेत



पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पर पलटवार



आपातकाल पर पूर्व सीएम रमन सिंह के कांग्रेस से लड़कर देश को दूसरी आजादी मिली वाले बयान पर सीएम ने कहा, हां देश आजाद 2014 में हुआ उससे पहले गुलाम था, ऐसी बच्चों को सिखा रहे हैं, परीक्षा में बच्चे यही लिखकर आ रहे हैं,  जीरो नंबर मिलता है।

 


प्रियदर्शनी बैंक घोटाले मामले में सीएम भूपेश बोले सीएम भूपेश ने किया पलटवार चंद्राकर को दिन में दिखाई दे रहे तारे छत्तीसगढ़ में सियासी बयानबाजी CM Bhupesh said in Priyadarshini Bank scam case CM Bhupesh retaliates Chandrakar sees stars in the day Political rhetoric in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News