अरविंद नेताम पर CM भूपेश का बड़ा बयान, बोले- इस्तीफा देने में बहुत देर कर दी, पार्टी विरोधी गतिविधियों में रहे शामिल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अरविंद नेताम पर CM भूपेश का बड़ा बयान, बोले- इस्तीफा देने में बहुत देर कर दी, पार्टी विरोधी गतिविधियों में रहे शामिल

RAIPUR. आदिवासी नेता अरविंद नेताम के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया हैं। सीएम भूपेश ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा पर बहुत देर कर दी है, अरविंद नेताम पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। वे कितने बार दल बदल चुके हैं, भानुप्रतापुर उपचुनाव के समय ही उन्होंने उम्मीदवार उतार दिया था।



दंगे को लेकर बोले CM भूपेश बघेल 



छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक दंगे को लेकर CM भूपेश बघेल ने कहा कि सांप्रदायिक दंगों का अनुभव छत्तीसगढ़ पुलिस को नहीं था। बेमेतरा, कवर्धा में ऐसी घटनाएं देखने को मिली, आपने ऐसी घटनाओं को यहां फेस किया। पुलिस जवानों ने धैर्य रखा, आगे हमें सचेत रहना होगा। आने वाले समय में चुनाव होना है इसलिए सजग रहना होगा। 



जब हम लोग झोली फैला कर गए थे तो हमारा चावल नहीं खरीदा



इसके साथ ही CM भूपेश बघेल ने 86 लाख क्विंटव चावल खरीदी करने केंद्र सरकार के आदेश पर कहा कि जब हम लोग झोली फैला कर गए थे तो हमारा चावल नहीं खरीदे, पूरे दुनिया में चावल और गेहूं की कमी हो रही है। देश में कई जगह जो अतिवृष्टि हुई है, दबाव के कारण 86 लाख मैट्रिक टन चावल खरीदने की बात कही है। अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण ये फैसला लिया गया है। 



गांधी नेहरू परिवार ने देश के लिए कुर्बानियां दी : CM भूपेश



CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार भी​ किया। उन्होंने कहा कि अमित शाह अपने बेटे को अभी तक लांच नहीं कर पाए, राहुल गांधी को लॉन्च करने की जरूरत नहीं है, गांधी नेहरू परिवार ने देश के लिए कुर्बानियां दी है।



ये भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका! कद्दावर आदिवासी नेता अरविंद नेताम का इस्तीफा, लिखा -भूपेश सरकार आदिवासी विरोधी



मैं स्वाभिमान बेचकर कांग्रेस में नहीं रह सकता: अरविंद नेताम



बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने गुरुवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद अरविंद नेताम ने कहा कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा नहीं की। प्रदेश में आदिवासी कई महीनों से धरने पर हैं। कांग्रेस सरकार समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। नेताम ने कहा मैं स्वाभिमान बेचकर कांग्रेस में नहीं रह सकता। स्वाभिमान को ठेस पहुंचाता है तो लात मारता हूं। पेसा कानून पर कांग्रेस आदिवासी विधायक चुप हैं। उन्होंने यह भी कहा कांग्रेस अब आदिवासी सीटों पर जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि 2018 में सर्व आदिवासी के कारण कांग्रेस की जीत हुई। उन्होंने कहा सोनिया और राहुल गांधी से भेंट नहीं होती थी।कॉर्पोरेट के कारण आज आदिवासी खतरे में है। अब हम सर्व आदिवासी समाज के बैनर पर चुनाव लड़ेंगे।



ये भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ में किसानों के अनुपस्थित होने पर भी बिक सकेगी धान, वारिसों को 31 अक्टूबर तक सोसायटी में होगा पंजीयन



आज अरविंद नेताम की पहचान कांग्रेस के कारण : रविन्द्र चौबे



पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम के कांग्रेस से इस्तीफे पर मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा आज अरविंद नेताम की पहचान कांग्रेस के कारण है। कांग्रेस को चुनौती देने वाले इतिहास का पन्ना बन जाते हैं। उन्होंने कहा छग का आदिवासी समाज कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस ने अरविंद नेताम को बहुत सम्मान दिया। अरविंद नेताम मंत्री रहे तब आदिवासी याद नहीं आए। वही सेंट्रल पुल में 86 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी पर मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र के प्रति आभार जताया।



आदिवासी नेता पहलवान सिंह मरावी का बयान



अरविंद नेताम के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मरवाही के पूर्व विधायक और आदिवासी नेता पहलवान सिंह मरावी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में रहते हुए अरविंद नेताम ने आदिवासी समाज के हित के लिये कई कार्य किए हैं, उन्होंने इस दौरान आदिवासियों के लिए धारा 170 और इंदिरा गांधी के समय आदिवासियों के हित के लिए कई और अन्य धाराओं में भी परिवर्तन कराया। अब कैसे अचानक कांग्रेस से मोह भंग हो गया कह नहीं सकते।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Resignation of tribal leader Arvind Netam CM Bhupesh said on Netam resignation CM Bhupesh counterattack on Amit Shah statement Congress leader former Union Minister Arvind Netam आदिवासी नेता अरविंद नेताम का इस्तीफा नेताम के इस्तीफे पर बोले सीएम भूपेश अमित शाह के बयान पर सीएम भूपेश का पलटवार कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम
Advertisment