दुर्ग में शराबबंदी पर बोले सीएम भूपेश- मैं चाहता था कि शराब बंद हो लेकिन कोरोना काल में नकली शराब से मौतों से हिम्मत नहीं हो रही

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
दुर्ग में शराबबंदी पर बोले सीएम भूपेश- मैं चाहता था कि शराब बंद हो लेकिन कोरोना काल में नकली शराब से मौतों से हिम्मत नहीं हो रही

DURG. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में आयोजित संभागीय सम्मेलन में शराबबंदी को लेकर कहा कि डॉ. रमन सिंह की सरकार ने शराब को लेकर जो व्यवस्था की थी, वही व्यवस्था अभी तक चल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं चाहता था कि शराब बंद कर दूं लेकिन तब तक कोरोना आ गया। कोरोना काल में ऐसी परिस्थितियां बनीं कि लोग नकली शराब, जहरीली शराब और यहां तक की सैनिटाइजर पी-पीकर मर गए, उन्होंने कहा कि इन सबके बाद अब मेरी हिम्मत नहीं हो रही है कि मैं शराब बंद कर दूं और लोग नकली और जहरीली शराब से मरने लगें।





हमारे ज्यादातर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बहुत अच्छा





सीएम भूपेश ने विधायकों के टिकट काटने को लेकर सवाल पर कहा कि जीतने वाले कैंडिडेट का क्राइटेरिया होता है। जो जीत सकता है, उसको टिकट दिया जाता है। सीएम बघेल ने दावा किया कि हमारे अधिकतर विधायकों का रिपोर्ट कार्ड बहुत अच्छा है। कुछ लोग हो सकते हैं जो स्वास्थ्य या किसी और कारण से चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं होंगे, उनकी जगह किसी दूसरे उम्मीदवार को उतारा जाएगा। 





हम एमएसपी को लेकर बहस के लिए तैयार





सीएम भूपेश ने कहा कि यूपीए सरकार में धान का भाव कितना बढ़ा और एनडीए सरकार में कितना? यूपीए सरकार के भी 10 साल थे, एनडीए के भी 10 साल होने को हैं। उन्होंने कहा कि हम एमएसपी को लेकर बहस के लिए तैयार हैं। उन्होने आगे कहा कि यूपीए सरकार के समय डीजल-पेट्रोल के भाव क्या थे और अभी क्या हैं। वे जिस मंच पर चाहें कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता या किसान उनसे बात कर लेगा। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक एमएसपी बढ़नी चाहिए। एमएसपी जब 1800 रुपये थी, तब हमने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट से अधिक 2500 रुपए एमएसपी दी थी। सीएम बघेल ने कहा कि हमने अब राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर दी है। जितना समर्थन मूल्य बढ़ेगा उतनी राशि भी हमारे किसानों के लिए बढ़ जाएगी. तीन साल से यही चल रहा है। 







  • ये भी पढ़े







रायपुर में सीएम भूपेश ने गिरिराज सिंह पर किया पलटवार, बोले- ''कका'' को ''खाखा'' कहना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान, रमन सिंह पर कसा तंज





समीक्षा नहीं करेंगे तो कैसे लेंगे निर्णय





सीएम बघेल ने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी हैं. उनकी मंत्रियों के साथ मीटिंग हो गई है, विधायकों के साथ मीटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि कुमारी शैलजा के साथ मेरी भी कई मीटिंग्स हुई हैं। सीएम बघेल ने कहा कि कुमारी शैलजा प्रभारी हैं, उनका काम ही है कि सभी के कार्यों की समीक्षा करते रहना। समीक्षा नहीं करेंगे तो निर्णय कैसे लेंगे। 





किसान, आदिवासी, युवा का मिल रहा भरपूर समर्थन





सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस को किसान, आदिवासी, महिलाओं और युवाओं का भरपूर समर्थन मिलने का दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा इस बार के चुनाव में 71 से भी अधिक बढ़ेगा। और कांग्रेस की सरकार बनेगी।



शराबबंदी पर सीएम भूपेश का बयान report Card of Congress MLA of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव CM Bhupesh's statement on liquor ban Liquor ban issue in Chhattisgarh Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का मुद्दा छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों का रिपोर्ट कार्ड Chhattisgarh News