RAIPUR. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। वह एयरपोर्ट से ही बस्तर के लिए रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा धान एमएसपी बढ़ाए जाने पर कांग्रेस प्रतिक्रिया को चुनौती देते हुए कहा कि उनको पता नहीं है अगर है हिम्मत तो डिबेट कर लें। उनके 9 साल और मोदी जी के 9 साल में एमएसपी किसका कितना बढ़ा है। अगर हिम्मत है माफी मांगने के लिए तैयार रहें।
छत्तीसगढ़ को बना दिया धर्मांतरण का गढ़
गिरिराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2 गुना 3 गुना एमएसपी दलहन और तिलहन में बढ़ाया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि पीएम आवास छीनने का काम कांग्रेस ने किया है। भारत सरकार के मनरेगा के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि माल महाराज का मिर्जा खेले होली। ये सरकार खोखली हो चुकी है। आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण का गढ़ बना दिया गया है । सरकार आदिवासियों की पहचान मिटाने में लगी है ।
किसानों के साथ अन्याय और नाइंसाफी है- सीएम भूपेश
धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 7 प्रतिशत की वृद्धि को लेकर सूबे के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने बिलासपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, हम लोग उम्मीद कर रहे थे, चुनावी वर्ष है कुछ बेहतर होगा। पिछले चुनाव के समय ₹200 प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई थी, लेकिन इस समय केवल ₹133 प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, मैं समझता हूं यह किसानों के साथ अन्याय और नाइंसाफी है। पूरे देश भर में किसान आंदोलन कर रहे थे, ऐसे में जो समर्थन मूल्य बढ़ा है यह बहुत कम है।
बीजेपी ने किया केंद्र के फैसले का स्वागत
केंद्र सरकार ने धान समेत कई फसलों का MSP बढ़ाया है। इस पर छत्तीसगढ़ BJP ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बढ़ी हुई कीमत का लाभ किसानों को राज्य सरकार दे। वहीं रमन सिंह ने कहा कि PM मोदी ने कृषक कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब 2183 रुपए प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य किसानों को मिलेगा।