रायपुर में सीएम भूपेश बघेल बोले- मोदी नहीं योगी की राह पर चलना चाहते हैं अरुण साव, बीजेपी की चाल, चरित्र और चेहरे देख रही जनता

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
रायपुर में सीएम भूपेश बघेल बोले- मोदी नहीं योगी की राह पर चलना चाहते हैं अरुण साव, बीजेपी की चाल, चरित्र और चेहरे देख रही जनता

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक फिर बीजेपी पर निशाना साधा हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव प्रधानमंत्री मोदी की नहीं बल्कि मुख्यमंत्री योगी की राह पर चलना चाहते हैं। वहीं सीएम बघेल ने पीएससी मसले को लेकर भाजयुमो का प्रदर्शन पर कहा है कि इसमें कोई शिकायत नहीं है। सिर्फ बीजेपी इस पर राजनीति करने का काम कर रही है। बीजेपी के चाल, चरित्र और चेहरे को जनता देख रही है।





'सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बना रही बीजेपी'





भाजयुमो के 7 बिंदुओं पर किए गए वादे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि तेजस्वी सूर्या को उनकी पार्टी ने स्टार प्रचारक भी नहीं बनाया था, पीएससी में जितने घोटाले मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के शासनकाल में हुए वह सर्वविदित है। बीजेपी के शासनकाल के दौरान पेपर लीक हुआ था। छत्तीसगढ़ में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। कोई शिकायत नहीं है केवल राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई शिकायत है तो उसकी हम जांच करने तैयार है। लेकिन कोई शिकायत नहीं है केवल जांच की बात कर रहे हैं। 







  • ये भी पढ़े... 







छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाने अमित शाह का दौरा, दुर्ग में विशाल जनसभा के सामने रखेंगे अपनी बात, तैयारी लगभग पूरी





'मोदी नहीं योगी राह पर अरुण साव'





मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि अरुण साव पर मोदी का असर कम हो गया है। वह योगी के रास्ते पर चलना चाह रहे हैं और बुलडोजर चलाना चाहते हैं। बीजेपी खुद स्वीकार कर चुकी है अब मोदी का असर कम होते जा रहा है। वहीं भाजयुमो के प्रदर्शन में वरिष्ठ नेताओं को उपस्तिथि पर कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा इनके साथ नहीं है इसलिए वह कल नहीं गए। बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा लगातार छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है। जहां जहां यह प्रदर्शन करते हैं पुलिस वालों के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हैं। हिंसा से इनका नाता रहा है।



CM Bhupesh targets BJP सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना Arun Saw wants to follow the path of Yogi not Modi CM Bhupesh said on PSC scam attacked BJYM मोदी नहीं योगी पर राह चलना चाहते हैं अरुण साव पीएससी घोटाले पर बोले सीएम भूपेश BJYM पर बोला हमला