सीएम भूपेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले-ED में कामयाब नहीं हुए तो धर्मांतरण के पन्ने पलटने लगे, सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं भाजपाई

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
सीएम भूपेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले-ED में कामयाब नहीं हुए तो धर्मांतरण के पन्ने पलटने लगे, सबसे बड़े ड्रामेबाज हैं भाजपाई

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष और विपक्ष में सियासी हमले तेज हो गए है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हुए जमकर निशाना साधा। सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी केवल ईडी के भरोसे विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रही थी, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो सकी तो फिर एक बार पुराने पन्ने पलटने लगी है। वह धर्मांतरण को लेकर सांप्रदायिकता को मुद्दा बना रही है।



धर्मांतरण के कानून पर बोले सीएम भूपेश बघेल



सीएम भूपेश बघले ने कहा कि सवाल इस बात का है कि 2006 में रमन सिंह की सरकार ने धर्मांतरण पर कानून लाया, वह आज तक लागू क्यों नहीं कर पाए। साल 2006 से ले लेकर 2018 तक राज्य में उनकी सरकार रही। केंद्र में भी उनकी सरकार थी, फिर लागू क्यों नहीं कर सके। दूसरी बात ये है कि मैं बार-बार कहता रहा हूं, उनके शासन में बहुत ज्यादा चर्च बने। धर्मांतरण उनके समय में ज्यादा हुआ है और हमारे समय में जो भी शिकायत मिली, उस पर कार्रवाई हुई। अभी चुनाव करीब है इसीलिए धर्मांतरण का मुद्दा दिख रहा है। इसके अलावा और कोई मुद्दा नहीं है। ना किसान उनके साथ, ना आदिवासी, ना मजदूर और ना ही व्यापारिक वर्ग उनके साथ हैं।



अनुराग ठाकुर पर बयान पर सीएम ने किया पलटवार



केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पटना में हुई विपक्षी दलों के एकता बैठक को ड्रामेबाजी करार दिया था, सीएम भूपेश ने केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सभी दलों के अपना अस्तित्व है। अलग-अलग समय में अलग-अलग निर्णय होते हैं। अनुराग ठाकुर बताएं कि जिनके साथ बैठक हुई, उनमें से बहुत सारे दलों के साथ खुद बीजेपी का गठबंधन था। उनके साथ सरकार बनाए तब ये क्या थे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़े ड्रामेबाज तो बीजेपी के लोग हैं।



हमारे हिस्से का पैसा नहीं दे रही केंद्र सरकार 



कर्ज लेकर सरकार चलाने के बीजेपी के बयान पर सीएम भूपेश ने कहा कि उनको झूठ बोलने की आदत हो गई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और भारत सरकार की वित्तीय स्थिति का आकलन कर लीजिए। इसके अलावा मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की वित्तीय व्यवस्था देख लीजिए। हम अप्रैल से जून तक हम लोग लोन नहीं लिए हैं, लेकिन हमारे पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश ने दो बार लोन लिया है। वे किस मुंह से व्यवस्था की बात कर रहे हैं। हमारे हिस्से का पैसा भारत सरकार नहीं दे रही है।




  • ये भी पढ़े... 




छग में BJP बोली- इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में कांग्रेस के हाथ गरीबों के खून से सने, पहले अपना वजूद बचाएं, फिर राजनीति चमकाएं



गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर बोले सीएम बघेल



जम्मू में दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि अभी जो घटनाएं घट रही है, उसका हिसाब कौन देगा। उस राज्य के लोगों से बिना पूछे उस राज्य को तोड़ दिए, यह तो आपकी तानाशाही हुई। गृह मंत्री की ओर से हत्या के आरोप 3 परिवार पर लगाए जाने पर कहा कि उनके साथ सरकार बनाने में अच्छा लग रहा था, तब उनसे परहेज नहीं था, आज उनके साथ नहीं हैं, तो उन्हें परेशानी हो रही है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज सीएम भूपेश ने बीजेपी पर साधा निशाना CM Bhupesh targeted BJP Political attack in Chhattisgarh BJP people are the biggest dramatists CM Bhupesh retaliated on the statement on Anurag Thakur छत्तीसगढ़ में सियासी वार पलटवार सबसे बड़े ड्रामेबाज तो बीजेपी के लोग हैं अनुराग ठाकुर पर बयान पर सीएम भूपेश ने किया पलटवार