पीएम मोदी पर सीएम भूपेश ने साधा निशाना, कहा- पहले खुद की पार्टी से तो खत्म कर लें परिवारवाद

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
पीएम मोदी पर सीएम भूपेश ने साधा निशाना, कहा- पहले खुद की पार्टी से तो खत्म कर लें परिवारवाद

RAIPUR. सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पीएम के मणिपुर को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी सीएम बघेल ने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव 2024 और परिवारवाद को लेकर भी पीएम मोदी पर करारा तंज किया। दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी के 15 अगस्त के अवसर पर लाल किले से दिए गए भाषण पर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवारवाद और तुष्टीकरण वाले बयान पर सीएम बघेल ने नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी को पहले खुद के भीतर से परिवारवाद खत्म करने चाहिए। मणिपर के बयान पर सीएम ने कहा कि बीजेपी का हिंसा फैलाने वाला चेहरा बेनकाब हो चुका है। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इशारों ही इशारों में बीजेपी की हार का दावा किया।



पहले खुद की पार्टी से खत्म कर लें परिवारवाद- बघेल



मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी में ऊपर से लेकर नीचे तक परिवारवाद का उदाहरण दे डाला। इतना ही नहीं पीएम मोदी को पहले बीजेपी के भीतर से परिवादवाद खत्म करने की नसीहत भी दी। सीएम बघेल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री ने कहा है तो मैं समझता हूं कि यह उचित नहीं है। अगर वह परिवारवाद कहते हैं तो अपने पार्टी में जो परिवारवाद हो रहा है, पहले उसे हटाना चाहिए। सीएम भूपेश ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री से यह उम्मीद नहीं थी। जितने भी राजनीतिक लोग उनके दल में हैं, जो परिवारवाद से आते हैं, चाहे वह सिंधिया की बात हो, जतिन प्रसाद की बात हो चाहे राजनाथ सिंह के बेटे, अमित शाह के बेटे, चाहे रमन सिंह के बेटे हों, उनको पहले हटा दें, उनको कोई जिम्मेदारी नहीं देना चाहिए। पहले वह अपने घर की सफाई कर लें। वैसे भी 15 अगस्त का दिन राजनीतिक करने का नहीं था।



मणिपुर हिंसा पर पूरे देश की जनता के सामने बीजेपी का चेहरा बेनकाब



वहीं, पीएम मोदी के अगले साल फिर 15 अगस्त के दिन लाल किले पर झंडा फहराने के बयान पर भी सीएम ने तंज किया। इशारों ही इशारों में सीएम बघेल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया है। सीएम बघेल ने कहा कि अच्छी बात है। अशोक रोड पर जो बीजेपी का कार्यालय है, वहां से वह अगले साल झंडा फहराएंगे। मणिपुर मामले में सीएम ने कहा कि मुख्य रूप से बात यह है कि बीजेपी का जो मूल चरित्र है, वह हिंसा, घृणा और नफरत है। वह उनका मूल आधार है, जब इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो उन्हें अच्छा लगता है, जहां शांति होती है, वहां अशांति फैलाने का वह काम करते हैं। अब उनका चेहरा पूरे देश की जनता के सामने बेनकाब हो गया है।


PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल Bhupesh target on Narendra Bhupesh attack on Narendra भूपेश का नरेंद्र पर निशाना भूपेश का नरेंद्र पर हमला