मुख्यमंत्री भूपेश ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, बोले- बजरंग बली हमारे साथ, बजरंग दल बीजेपी के साथ, परिवारवाद पर भी साधा निशाना

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री भूपेश ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, बोले- बजरंग बली हमारे साथ, बजरंग दल बीजेपी के साथ, परिवारवाद पर भी साधा निशाना

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच, सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है। अंबिकापुर में हुए संभागीय सम्मेलन में जाने से पहले सीएम भूपेश ने रायपुर में मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बजरंग बली हमारे साथ हैं, जबकि बीजेपी के साथ बजरंग दल है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि नड्डा जी जिस प्रदेश से आते हैं, अनुराग ठाकुर के पिताजी मंत्री थे, राजनाथ सिंह का बेटा विधायक हैं, अमित शाह के बेटे भी पद पर है। उंगली उठाने से पहले उन्हें अपनी पार्टी के बारे में सोचना चाहिए।





बीजेपी को झूठ बोलने की प्रैक्टिस : सीएम





धान खरीदी पर सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का चरित्र झूठ बोलने में है। उन्हें झूठ बोलने की प्रैक्टिस है। सीखकर आए हैं। एक झूठ को सौ बार बोलते हैं। एक झूठ को सौ बार बोलो तो सच महसूस होता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता जानती है। यदि केंद्र सरकार अनुदान देती तो रमन सिंह 10 क्विंटल धान क्यों खरीदते। उन्होंने कहा कि सेंट्रल गवर्नमेंट केवल हरियाणा और पंजाब में एफसीआई के माध्यम से धान खरीदती है। एफसीआई केवल चावल लेती है। यदि ऐसा है तो केंद्र सरकार एफसीआई के माध्यम से धान की खरीदी कर लें नहीं तो 3 साल पहले हमें धान की नीलामी क्यों करनी पड़ी। जो हमने कम रेट में बेचा। उन्होंने कहा कि 1900 का भाव था, हमने 1300 में बेचा तो उसका अंतर केंद्र सरकार ने नहीं दिया। घाटा राज्य सरकार ने उठाया। आप चावल खरीदो चाहे मत खरीदो। हम किसान का धान खरीदना नहीं बंद करेंगे। ये  बात हमने उस समय भी कही थी। 







  • ये भी पढ़े... 







ओडिशा में हुई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का जलवा, गोल्ड समेत 15 पदक जीते, सीएम और खेल मंत्री ने दी बधाई





चावल केंद्र ही नहीं, राज्य सरकार भी खरीदती है: सीएम 





सीएम ने कहा कि चावल केवल केंद्र सरकार ही नहीं खरीदी है। राज्य सरकार भी खरीदती है। नागरिक आपूर्ति निगम में चावल किसका है, राज्य सरकार का है। केंद्र सरकार एक परिवार को केवल 5 किलो चावल देती है। हम 35 किलो चावल दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने 3-4 सालों में पीडीएस सिस्टम में 5 हजार करोड़ का अनुदान दे चुकी है। जो डिफरेंट का रेट है, वह राज्य सरकार देती है। ये बीजेपी का दूसरा झूठ है। बीजेपी झूठ फैलाकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से उन्होंने अनुरोध किया कि वे बस बिलासपुर में उड़ान चालू करवा दें।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज सीएम भूपेश का बयान CM Bhupesh's statement targeted BJP government Bajrang Bali with us Bajrang Dal with BJP बीजेपी सरकार पर निशाना साधा हमारे साथ बजरंग बली बीजेपी के साथ बजरंग दल