CM डॉ. मोहन ने शिवराज के संकल्प पर लगाई रोक, बोले- राष्ट्रगान की बराबरी पर मध्यप्रदेश गान नहीं हो सकता, खड़े होना जरूरी नहीं

author-image
BP Shrivastava
New Update
CM डॉ. मोहन ने शिवराज के संकल्प पर लगाई रोक, बोले- राष्ट्रगान की बराबरी पर मध्यप्रदेश गान नहीं हो सकता, खड़े होना जरूरी नहीं

BHOPAL. भोपाल के रवींद्र भवन में गुरुवार, 25 जनवरी को सीएम डॉ. मोहन यादव ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के संकल्प पर रोक लगा दी है। जब कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के गान के दौरान अधिकारी खड़े होने लगे तो सीएम यादव ने उन्हें बैठने का इशारा किया। बाद में इसे अपने भाषण में स्पष्ट कर दिया। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा-2019 और 2020 में चयनित 559 अफसरों को नियुक्ति पत्र दिए।

शिवराज सिंह ने ऐलान किया था कि मध्यप्रदेश गान को राष्ट्रगान की तरह सम्मान दिया जाएगा।

सीएम ने कहा- राष्ट्रगान की बराबरी पर मध्यप्रदेश गान या दूसरे गीत नहीं हो सकते

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत की बराबरी पर मध्यप्रदेश गान या दूसरे गीत नहीं हो सकते, खड़े होना जरूरी नहीं।' दरअसल, 1 नवंबर 2022 को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर शिवराज सिंह ने ऐलान किया था कि मध्यप्रदेश गान को राष्ट्रगान की तरह सम्मान दिया जाएगा।

सीएम बोले- अधिकारी अहंकार न पालें

एक नव नियुक्त महिला अधिकारी ने सीएम से सवाल किया कि पब्लिक डीलिंग कैसे करें? इस पर मोहन यादव ने कहा, हमारा काम हमारी गरिमा बढ़ाने वाला होना चाहिए। जाने-अनजाने में हमसे गलती न हो। हम परमात्मा नहीं कि हमसे गलती नहीं होगी। लेकिन, इंटेंशन गलत नहीं होना चाहिए। कई बार विभाग का अहंकार भी हो जाता है। हम जहां से आए हैं उन जड़ों को न काट दें। अधिकारी बन गए तो अहंकार न पालें।

सीएम ने दिया सिंगरौली SDM को हटाने का उदाहरण

सिंगरौली का उदाहरण देते हुए सीएम डॉ. यादव ने कहा, मैं अभी एक कठोर निर्णय लेकर आया हूं। हमने कल एक चित्र देखा कि एक एसडीएम साहब अपने जूते के फीते महिला से बंधवा रहे थे। मुझे मालूम है कि महिला का भाव अपने साहब के प्रति कोई खराब नहीं हो सकता।

यह भी पता चला कि उन एसडीएम साहब के पैर में कोई चोट है। यह उनकी व्यक्तिगत बात हो सकती है। लेकिन पब्लिकली इसका चित्र क्या बनेगा? यह उनसे कौन पूछने जाएगा कि वह बीमार हैं या नहीं। इम्पैक्ट पूरे समाज पर आएगा। भले ही बीमार हैं या तो छुट्टी पर चले जाते, किसने रोका है।

... अगली बार ध्यान आ जाएगा आप क्या कर रहे हो

आपने पब्लिकली लेस बंधवाई, फिर हम तो अपने दिन के कार्यक्रम की शुरुआत ऐसे ही करते हैं। हम आपको सस्पेंड नहीं कर रहे, लेकिन वहां से तो हटा देंगे। अगली बार आपको ध्यान में आ जाएगा कि आप क्या कर रहे हो।

Newly appointed officers received appointment letters at Bhopal Ravindra Bhawan CM Yadav gave appointment letters to new officers Madhya Pradesh anthem and national anthem Shivraj Singh Chauhan had said that Madhya Pradesh anthem is equal to the national anthem during Madhya Pradesh anthem CM Mohan Yadav appointed officers भोपाल रवींद्र भवन में नव नियुक्त अफसरों को मिले नियुक्ति पत्र सीएम यादव ने नए अफसरों को दिए नियुक्ति पत्र मध्यप्रदेश गान और राष्ट्र गान शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश गान को बताया था राष्ट्र गान के बराबर मध्यप्रदेश गान के दौरान सीएम मोहन यादव ने अफसरों को बिठाया