/sootr/media/post_banners/c01a1c64f058ceefa8987d76df895bfbc6e06572d6f4d1c017d2420a77fb0263.jpeg)
BHILWARA. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने भीलवाड़ा दौरे पर केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई का गलत प्रयोग लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें बिना किसी कारण के परेशान कर रही है।
बीजेपी सरकार गठबंधन से डर रही है- सीएम गहलोत
सीएम गहलोत गुलाबपुरा और उसके बाद भीलवाड़ा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जरूर होनी चाहिए। लेकिन, केंद्र सरकार उन्हें परेशान करने के लिए ईडी और सीबीआई का प्रयोग कर रही है। जो कि पूरी तरह से गलत है।
इसी के साथ सीएम ने एक देश, एक चुनाव पर कहा कि यह बिल देश में 1967 तक लागू था। लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया था।
गहलोत ने कहा कि बीजेपी सरकार गठबंधन से डर रही है।
खड़गे आएंगे भीलवाड़ा
सीएम गहलोत ने शुक्रवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। दरअसल, 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा आएंगे। खड़गे इस दौरे पर सरस डेयरी की आमसभा का हिस्सा बनेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। सीएम गहलोत ने शुक्रवार को पीसीसी चेयरमैन गोविंदसिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी से मुलाकात की। इसके साथ ही सीएम ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को लेकर चर्चा की और जिम्मेदारी भी सौंपी।