जयपुर में सीएम गहलोत का संघ पर आरोप, अन्ना-केजरीवाल और बाबा रामदेव को आगे कर यूपीए सरकार को बदनाम किया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर में सीएम गहलोत का संघ पर आरोप, अन्ना-केजरीवाल और बाबा रामदेव को आगे कर यूपीए सरकार को बदनाम किया

JAIPUR. सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरएसएस ने अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल और बाबा रामदेव को आगे करके तत्कालीन यूपीए सरकार को बदनाम करने का काम किया था। उस समय समय 2जी स्पेक्ट्रम, कोलगेट घोटाले के झूठे आरोप लगाए गए थे, लेकिन आज तक 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला साबित नहीं हो पाया। गहलोत ने कहा कि अन्ना हजारे और उस वक्त आंदोलन करने वाले लोग अब लोकपाल का नाम तक नहीं लेते हैं।



यूपीए सरकार के खिलाफ षड़यंत्र रचे गए



 सीएम गहलोत ने बुधवार (14 जून) को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में दर्शन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए की सरकार को बदनाम करने के लिए उस समय षड़यंत्र रचे गए थे।



ये भी पढ़ें...






आलोचकों को देशद्रोही समझा जाता है- गहलोत



सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में तानाशाही का माहौल है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जो लोग केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हैं उन्हें देशद्रोही समझा जाता है। गहलोत ने कहा कि अगर कोई मेरी या यह मेरी सरकार की आलोचना करता है तो मुझे अच्छा लगता है, आलोचना से सरकार को काम करने के सुझाव मिलते हैं। आलोचना से भागना नहीं चाहिए। 



देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं बता सकता है



मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र की क्या स्थिति है, यह देश किस दिशा में जाएगा कोई नहीं बता सकता है, संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव है।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज Rashtriya Swayamsevak Sangh राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत Baba Ramdev बाबा रामदेव Anna Hazare and Arvind Kejriwal अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल