जयपुर में CM गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर PM पर फिर साधा निशाना, बोले-16 राष्ट्रीय परियोजनाएं, एक और घोषित हो जाए तो क्या फर्क पड़ेगा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर में CM गहलोत ने ईआरसीपी को लेकर PM पर फिर साधा निशाना, बोले-16 राष्ट्रीय परियोजनाएं, एक और घोषित हो जाए तो क्या फर्क पड़ेगा

JAIPUR. सीएम अशोक गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर फिर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि मुझे संदेह है कि मंत्री के इशारे पर ही मामले में मध्य प्रदेश सुप्रीम कोर्ट गया है।



ये भी पढ़ें..



राजस्थान में बीजेपी की परिवर्तन यात्राओं का कार्यक्रम तैयार, पार्टी 72 सभाएं करेगी, प्रदेश के साथ देशभर के नेताओं को बुलाया जाएगा



ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने से राजस्थान का भला होगा



गहलोत ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि अगर प्रधानमंत्री देश में एक और राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दें तो इससे क्या फर्क पड़ने वाला है? देश में 16 राष्ट्रीय परियोजनाएं चल रही हैं। अगर राजस्थान के हित को देखते हुए ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कर दिया जाता है तो इससे राजस्थान का भला होगा। राजस्थान सदियों से अकाल और सूखे से जूझता आया है, लेकिन पता नहीं केंद्र सरकार को क्या तकलीफ है? गहलोत ने कहा कि बयानबाजी और बहानेबाजी करके प्रदेश की जनता को गुमराह किया जा रहा है।



ये भी पढ़ें..



ACB के पूर्व डीजी मानते हैं कि RPSC ने राजस्थान की इमेज बिगाड़ी, क्या बीएल सोनी की राजनीति में उतरने की है तैयारी?



'शेखावत दो राज्यों को लड़वाने का काम कर रहे'



सीएम गहलो ने कहा कि  केंद्रीय मंत्री शेखावत दो राज्यों को बिना मतलब आपस में लड़वाने का काम कर रहे हैं। गहलोत ने कहा मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने साथ बैठकर एग्रीमेंट किया था और एग्रीमेंट के आधार पर ही हम आगे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश ने अपने यहां डेम बना दिए। डेम बनाने के बाद जब उन्हें वर्ल्ड बैंक की जरूरत पड़ी तो उन्होंने तत्कालीन वसुंधरा सरकार से एनओसी देने की प्रार्थना की थी जिसके बाद राजस्थान सरकार ने उन्हें एनओसी दे दी। अब जब डेम बनाने की बारी हमारी आई है तो मध्य प्रदेश अड़चन डाल रहा है, इस तरह की धोखेबाजी अच्छी नहीं है।



ये भी पढ़ें..



जयपुर में ऑस्ट्रेलियाई महिला पर्यटक से गाइड ने की छेड़छाड़, थाने में दर्ज कराई एफआईआर, भरोसा जीतकर करने लगा जबरदस्ती

 


PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Rajasthan News राजस्थान न्यूज Union Minister Gajendra Singh Shekhawat केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना Eastern Rajasthan Canal Project