मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुए सीएम गहलोत, वीसी के जरिए जुड़ने की मिली छूट; 28 अगस्त को फिर होगी सुनवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुए सीएम गहलोत, वीसी के जरिए जुड़ने की मिली छूट; 28 अगस्त को फिर होगी सुनवाई

JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानहानि मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। वह सोमवार को उदयपुर से वीडियो कांफ्रेस के जरिए कोर्ट में जुड़े। इस दौरान रिवीजन कोर्ट ने उन्हें वीसी से पेश होने और बेल बॉन्ड नहीं भरने की छूट दी थी। कोर्ट में डॉक्यूमेंट स्क्रूटनिंग को लेकर सुनवाई होनी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने 28 अगस्त को अगली सुनवाई के लिए कहा है।



यह खबर भी पढे़ं...



राजीव गांधी जंयती पर भरत सिंह ने कहा- इस बार युवा मुख्यमंत्री बनना चाहिए, सीएम गहलोत को बताया अंहकारी



सीएम ने गजेंद्र सिंह के पूरे परिवार पर लगाया था आरोप



बता दें कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर मानहानि केस का दावा किया था। दरअसल, गहलोत ने 21 फरवरी को सचिवालय में बजट की समीक्षा बैठक के बाद संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह के मां-बाप, पत्नी सहित पूरे परिवार पर आरोप लगाया था। इस केस के बारे में गहलोत ने टिप्पणी दी थी कि यह घोटाला कागजों पर है और इस मानहानि केस का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि गजेंद्र सिंह को मंत्रिमण्डल से हटाना चाहिए। उस दौरान सीएम ने संजीवनी घोटाले से जुड़े कई ट्वीट किए थे। यही नहीं गजेंद्र सिंह भी इसके जबाव में उतरे थे और कहा था कि इस घोटाले की एफआईआर में उनका नाम ही नहीं है। 



यह खबर भी पढे़ं...



कांग्रेस ने समर्थन लेकर सरकार तो चला ली, लेकिन अब निर्दलीय और बसपाई बने कांग्रेस से टिकट के दावेदार, पशोपेश में पार्टी



एसओजी की रिपोर्ट 



एक अगस्त को रिवीजन कोर्ट की सुनवाई में सीएम की ओर से कहा गया था कि उनके पास गृह विभाग है। प्रदेश के सीएम होने के नाते एसओजी उन्हें रिपोर्ट करती है। इसके मुताबिक एसओजी की रिपोर्ट में गजेंद्र सिंह के परिवार वालों का नाम भी मौजूद है। 



यह खबर भी पढे़ं...



उदयपुर में 9 वां सीपीए भारत क्षेत्र सम्मेलन आयोजित, अध्यक्ष सीपी जोशी के काम को सीएम ने बताया एतिहासिक; दूसरे सत्र का आयोजन कल


Rajasthan CM appears in court CM Gehlot appears in court in defamation case CM Gehlot in Rouse Avenue court CM Gehlot joins VC in court राजस्थान सीएम कोर्ट में पेश सीएम गहलोत की मानहानि मामले में कोर्ट में पेशी राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम गहलोत वीसी से कोर्ट में जुड़े सीएम गहलोत
Advertisment