/sootr/media/post_banners/0e7d662dba44f013f4d745685c58f253829c1ce8ebab38d0099fb91ea0a18048.jpeg)
JAIPUR. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानहानि मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए। वह सोमवार को उदयपुर से वीडियो कांफ्रेस के जरिए कोर्ट में जुड़े। इस दौरान रिवीजन कोर्ट ने उन्हें वीसी से पेश होने और बेल बॉन्ड नहीं भरने की छूट दी थी। कोर्ट में डॉक्यूमेंट स्क्रूटनिंग को लेकर सुनवाई होनी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने 28 अगस्त को अगली सुनवाई के लिए कहा है।
यह खबर भी पढे़ं...
सीएम ने गजेंद्र सिंह के पूरे परिवार पर लगाया था आरोप
बता दें कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत पर मानहानि केस का दावा किया था। दरअसल, गहलोत ने 21 फरवरी को सचिवालय में बजट की समीक्षा बैठक के बाद संजीवनी घोटाले में गजेंद्र सिंह के मां-बाप, पत्नी सहित पूरे परिवार पर आरोप लगाया था। इस केस के बारे में गहलोत ने टिप्पणी दी थी कि यह घोटाला कागजों पर है और इस मानहानि केस का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि गजेंद्र सिंह को मंत्रिमण्डल से हटाना चाहिए। उस दौरान सीएम ने संजीवनी घोटाले से जुड़े कई ट्वीट किए थे। यही नहीं गजेंद्र सिंह भी इसके जबाव में उतरे थे और कहा था कि इस घोटाले की एफआईआर में उनका नाम ही नहीं है।
यह खबर भी पढे़ं...
एसओजी की रिपोर्ट
एक अगस्त को रिवीजन कोर्ट की सुनवाई में सीएम की ओर से कहा गया था कि उनके पास गृह विभाग है। प्रदेश के सीएम होने के नाते एसओजी उन्हें रिपोर्ट करती है। इसके मुताबिक एसओजी की रिपोर्ट में गजेंद्र सिंह के परिवार वालों का नाम भी मौजूद है।
यह खबर भी पढे़ं...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us