राजस्थान पॉलिटिकल कमेटी की बैठक में अपने नेताओं पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जानिए किस बात से थे नाराज ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजस्थान पॉलिटिकल कमेटी की बैठक में अपने नेताओं पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जानिए किस बात से थे नाराज ?

JAIPUR. सीएम अशोक गहलोत राजस्थान पॉलिटिकल कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इस बीच वे मंत्रियों से काफी नाराज दिख रहे थे। सीएम के गुस्से की चर्चा इस समय पूरे राजस्थान में हो रही है। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जयपुर में कांग्रेस के वॉर रूम में चुनावी तैयारियों को लेकर मंत्रियों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस बीच जिन नेताओं को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में रखा गया है, उनमें से अधिकतर की सीएम गहलोत ने जमकर क्लास ली। सीएम गहलोत नेताओं पर उनके ओबीसी आरक्षण को लेकर दिए बयान को लेकर बरसे तो कुछ के टिकट को लेकर दिए बयान पर नाराज दिखाई दिए। 



नेताओं पर बरसे गहलोत



सीएम अशोक गहलोत ने जिन नेताओं की क्लास लगाई है, उसमें पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचारियावास, सुखराम विश्नोई और निरज डांगी शामिल हैं। एक ओर जहां राजस्थान की राजनीति में सीएम के गुस्से की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर ये सवाल भी है कि आखिर इस मीटिंग में सीएम इतने गुस्से में क्यों थे। इस मीटिंग में सीएम गहलोत ने सबसे पहले पूर्व सासंद और सीडब्लूसी मेंबर रघुवीर मीणा की क्लास लगाई। मीणा ने बोला था कि आदिवासी दिवस पर ओबीसी आरक्षण वाली बात ठीक नहीं रही। इस बात पर सीएम गुस्से में बोले कि राजनीतिक समझ की तुम्हारी औकात क्या है? सलूम्बर को जिला बना दिया, तीन कमेंट ट्विटर पर पढ़कर डर जाते हो।



सीएम के गुस्से का शिकार हुए मंत्री



सीएम अशोक गहलोत खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास से कहा कि 'बोलने की समझ नहीं है, फाउल खेलते हो मेरी चलती तो रास्ता दिखा देता। सीएम गहलोत ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी से कहा कि 'तीन बार टिकट दिया, हार गया तो राज्यसभा में भेजा, फिर टिकट के लिए घूम रहे हो शर्म नहीं आती।' वहीं रघु शर्मा को गरजते हुए सीएम बोल कि, 'जातीय जनगणना की बात करते हो, राहुल गांधी से बात क्यों नहीं करते, केकड़ी को जिला बना दिया तो हालत सुधरी है फिर भी खुश नहीं रहते।' इसी तरह श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई से सीएम ने कहा कि 'मुख्यमंत्री ने कहा आप चुनाव हार रहे थे, वो तो जिला बना दिया तो स्थिति सुधरी है।



सीएम को प्रेम से बात करनी चाहिए- सीपी जोशी



सीएम गहलोत ने OBC के कुछ जातियों के आरक्षण बढ़ाने को लेकर विवाद पर कहा कि 'आप लोगों की पॉलिटिकल समझ तो है नहीं, अभी 2 महीने का वक्त है, चुनाव आचार संहिता में आरक्षण मिलने जा रहा है। BJP के वोट बैंक में बहुत सारी OBC जातियां हैं, जिन्हें कांग्रेस की तरफ लाने की जरूरत है, हमने एक मैसेज देने की कोशिश की है।' सीएम गहलोत के गुस्से को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि 'मुख्यमंत्री जी, आपको प्रेम से बात करनी चाहिए। इसी बीच संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सीएम गहलोत भावुक हो गए थे। सीएम ने मंत्रियों-सांसदों और विधायकों से माफी भी मांगी है। 



क्यों थे गुस्से में सीएम गहलोत ?



सीएम गहलोत के गुस्से की वजह पर लगातार चर्चा हो रही है। सवाल ये है कि आखिर सीएम गहलोत इतने गुस्से में पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग में क्यों थे। कुछ का कहना है कि इस तरह से दिल्ली से कमेटी बनाना और मीटिंग बुलाना को सीएम नागवार गुजरा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को राजस्थान के चुनावी अभियान में साथ रखना चाहता है। जिस बात पर सीएम गहलोत अभी तक तैयार नहीं है। कांग्रेस आलाकमान का संदेश लेकर केसी वेणुगोपाल मीटिंग से पहले मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीटिंग में आए तो गुस्से में थे, हालांकि मीटिंग में सचिन पायलट ने कहा कि हमें BJP की आक्रामक प्रचार की तैयारी अभी से करनी चाहिए और एकजुटता के साथ हमें फिर से सरकार बनानी है।


सचिन पायलट CM Ashok Gehlot Raghuveer Meena sachin piolet सीएम गहलोत का गुस्सा राजस्थान राजनीतिक समिति की बैठक नाराज हुए सीएम गहलोत रघुवीर मीना CM Gehlot lashed out at leaders Rajasthan Political Committee meeting CM gahlot angry on