जल्द सामने होगा लाल डायरी का सच, CM गहलोत के OSD लोकेश शर्मा बोले- सब दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा, BJP पर कसा का तंज

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
जल्द सामने होगा लाल डायरी का सच, CM गहलोत के OSD लोकेश शर्मा बोले- सब दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा, BJP पर कसा का तंज

JAIPUR. राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी को लेकर घमासान मचा हुआ है। लाल डायरी में किए गए 



किए गए दावे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (OSD) लोकेश शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी। OSD लोकेश शर्मा ने कहा कि जब कोई आदमी अपनी बात सभ्यता से कहता है तो उसकी बात सुनी जाती है, लेकिन विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ये साफ नजर आया कि राजेंद्र गुढ़ा का अपनी बात रखने तरीका सही नहीं था। राजस्थान विधानसभा का सदन नियमों के आधार पर चलता है। इसलिए सदन की गरिमा को बनाए रखते हुए और वहां की नियमावली के अनुसार जो भी बात रखी जाती है, वो सुनी जाती है। 





लंबे समय तक चल नहीं सकता झूठ- लोकेश शर्मा





लोकेश शर्मा ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा कि उस डायरी में क्या है, दिखाने वाले लोग क्या कह रहे हैं, किस-किस तरह के आरोप लगा रहे हैं, उनमें कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लोकेश शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि राजस्थान एक ऐसा प्रदेश है जहां झूठ को ज्यादा लंबे समय तक चलाया नहीं जा सकता। इसलिए निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में बहुत ही जल्द प्रदेश की जनता के सामने इस लाल डायरी का पूरा सच होगा और सब दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा। लोकेश शर्मा ने कहा कि लाल डायरी को लेकर सरकार और कांग्रेस के नेताओं पर जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, उनकी सत्यता भी इस प्रदेश की जनता को समझ में आ जाएगी। 





केंद्रीय नेतृत्व को राजस्थान BJP नेताओं पर भरोसा नहीं





कई रंग की डायरियों वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर भी लोकेश शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये नीली, पीली, हरी जैसी डायरियों की बात करने वाले कपोल कल्पित बातें कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है। बीजेपी का प्रदेश संगठन वर्तमान में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। यहां केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर ही भरोसा नहीं है और इसलिए वह कमान अपने हाथ में लेना चाहता है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित तमाम बीजेपी नेता प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। 





ये भी पढ़ें... 





गुढ़ा की लाल डायरी बनी भाजपा की संजीवनी, विधायकों की खरीद- फरोख्त के आरोप झेल रही भाजपा अब गहलोत से पूछ रही सवाल





OSD लोकेश शर्मा ने बीजेपी सांसदों पर कसा तंज





OSD लोकेश शर्मा ने BJP सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने सभी सीटें बीजेपी की झोली में डाल दी थी। लेकिन इन सांसदों ने पूरे चार साल कभी राजस्थान की सुध नहीं ली। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) से जुड़े वायरल वीडियो का उल्लेख करते हुए शर्मा ने कहा कि जो परियोजना प्रदेश के 13 जिलों में पानी पहुंचाने से जुड़ी है, उस पर भी केंद्रीय मंत्री जानबूझकर काम नहीं करना चाहते। शर्मा ने आगे कहा कि बीजेपी झूठे आरोपों की राजनीति कर रही है, इसके अलावा बीजेपी ने पिछले साढ़े 4 साल में और कोई काम नहीं किया।



गुढ़ा की लाल डायरी CM गहलोत OSD लोकेश शर्मा लाल डायरी का सच Red Diary of Gudha CM Gehlot OSD Lokesh Sharma Truth of Red Diary केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान न्यूज Union Minister Gajendra Singh Shekhawat Rajasthan News