मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी पर CM गहलोत की प्रतिक्रिया, बोले- यह हमारा अंदरूनी मामला, मणिपुर हिंसा पर PM पर साधा निशाना

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी पर CM गहलोत की प्रतिक्रिया, बोले- यह हमारा अंदरूनी मामला, मणिपुर हिंसा पर PM पर साधा निशाना

JAIPUR. राजस्थान की राजनीति में हुए उलटफेर के बाद सीएम अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की बर्खास्तगी पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है, इस पर हम अपने हिसाब से निर्णय करते हैं। गुढ़ा की बर्खास्ती के सवाल पर सीएम कोई टिप्पणी करने से बचते दिखे। गहलोत ने कहा कि अभी चर्चा न्यूनतम आय गारंटी पर हो रही है। इस दौरान सीएम गहलोत ने राज्यों की कानून व्यवस्था के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा कि राजस्थान का नाम लेकर पीएम मोदी ने राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट की है।



मणिपुर और विपक्षी गठबंधन पर चर्चा



विधानसभा में शुक्रवार को पारित किए गए न्यूनतम आय गारंटी कानून के विषय में बुलाई गई प्रेस वार्ता में सीएम गहलोत ने इस योजना और सरकार की अन्य योजनाओं के अलावा किसी भी विषय पर बात नहीं की, माना जा रहा था गुढ़ा के बर्खास्तगी के बाद वे इस विषय पर अपना पक्ष जरूर रखेंगे। इस दौरान सीएम ने बीजेपी की आलोचना करने का मौका नहीं छोड़ा और मणिपुर और विपक्ष के गठबंधन पर अपनी बातें रखी।



'एक राज्य में आग लग रहीं है और PM चुप हैं'



सीएम गहलोत ने कहा मुझे राजनीति में इतना लंबा समय हो गया है लेकिन यह पहली बार देख रहा हूं कि देश के एक राज्य में जबरदस्त आग लगी हुई है और देश के प्रधानमंत्री ने चुप्पी साध रखी हैं। एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। मणिपुर के मामले में केंद्र सरकार सिर्फ औपचारिकता पूरी कर रही है। गहलोत ने कहा कि पीएम चुनावी सभाएं कर रहे हैं लेकिन मणिपुर के मामले में जहां उनकी खुद की सरकार है उसके बारे में कुछ नहीं बोल रहे। यदि वहां कांग्रेस की सरकार होती तो पता नहीं क्या क्या बोलते।



न्यूनतम आय गारंटी कानून ऐतिहासिक : गहलोत



न्यूनतम आय गारंटी कानून को ऐतिहासिक बताते हुए गहलोत ने कहा कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसने देश में अधिकार आधारित शासन की शुरुआत की है। केंद्र में यूपीए की सरकार में खाद्य सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार मनरेगा जैसे कितने ही कानून पारित किए वहीं राजस्थान में हमने सूचना का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार और अब न्यूनतम आय की गारंटी का कानून पास किया है। गहलोत ने कहा कि हम संविधान की मूल भावना के हिसाब से काम कर रहे हैं।



चार कानून हमने बनाए एक बीजेपी को बनाना चाहिए



सीएम गहलोत ने कहा की जनता को अधिकार देने वाले चार कानून मनमोहन सिंह ने बनाए। अब मैंने पीएम को कहा है पांचवा आप बनाए और देश को सामाजिक सुरक्षा दें। कानून बन जाएगा तो हर परिवार को सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दुनिया के देशों में जो सामजिक सुरक्षा लागू है, उसका अध्ययन कराया जाए और इसे देश की स्थिति के हिसाब से लागू किया जाए। ये जो एक्ट बनाया है, 15 अगस्त तक हम इसके नियम बना लेंगे ताकि यह लागू हो जाए।



सरकार आने पर न्याय योजना लागू करने के दिए संकेत



इस दौरान सीएम गहलोत ने सरकार रिपीट होने पर कांग्रेस की न्याय योजना लागू करने के संकेत भी दिए और कहा कि हम यहां रुकने वाले नहीं हैं। सरकार आएगी तो सामाजिक सुरक्षा के दायरे को और बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में केंद्र भले ही हमारी सरकार नहीं बनी, लेकिन राहुल गांधी ने जो न्याय योजना लागू करने की बात कही थी वह बहुत क्रांतिकारी थी। 



ये खबर भी पढ़ें... 



मणिपुर में महिलाओं के अपमान से देश की दुनियाभर में बेइज्जती हुई, सीएम गहलोत ने पीएम के बयान पर जताई घोर आपत्ति



बीजेपी को नहीं सहेगी राजस्थान की जनता 



बीजेपी के राजस्थान अभियान पर गहलोत ने कहा हमारे काम अच्छे हैं की उनके पास कहने को कुछ नही है। सिर्फ रटी रटाई बातें बोलते हैं। यहां के बीजेपी नेताओं के पास कोई जवाब नही है। हमारा ओवरऑल काम बहुत अच्छा है। बीजेपी वाले बदनाम करने के लिए जनता को गुमराह करते हैं। बीजेपी से कहना चाहूंगा कि हमको नहीं आपको नहीं सहेगा राजस्थान।


CM Gehlot's press conference मणिपुर हिंसा पर PM मोदी पर साधा निशाना सीएम गहलोत की प्रेसवार्ता मंत्री राजेंद्र गुढ़ा बर्खास्त राजस्थान की राजनीति में उलटफेर PM Modi targeted on Manipur violence राजस्थान न्यूज Minister Rajendra Gudha sacked Reversal in Rajasthan politics Rajasthan News
Advertisment