राजस्थान में 5 स्टार होटल की तरह बने विधायक परिसर, सुरक्षा व्यवस्था देख चौंक जाएंगे आप; सीएम करेंगे उद्घाटन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
राजस्थान में 5 स्टार होटल की तरह बने विधायक परिसर, सुरक्षा व्यवस्था देख चौंक जाएंगे आप; सीएम करेंगे उद्घाटन

JAIPUR. राजस्थान के विधायकों के लिए विधानसभा भवन के सामने फ्लैट्स बनने का काम पूरा हो गया है। बता दें कि ये फ्लैट्स आवासन मंडल की ओर से बनाए जा रहे हैं। शनिवार शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी इस जगह का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विशिष्ट होंगे। इसके साथ ही सांसद, पूर्व विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।



विधायक परिसर में 160 फ्लैट



विधायकों के लिए बने इन परिसरों को बहुत ही खूबसरती से बनाया गया है, जिसमें 160 फ्लैट बनाए गए हैं। परिसर में फव्वारे, मिनी थिएटर, 6 मंजिला क्लब हाउस, गार्डन और  30 बाई 70 का स्वीमिंग पूल मौजूद हैं। ये 4 बीएचके फ्लैट है, जिसमें पर्सनल स्टाफ, सर्वेंट, गेस्ट रूम समेत मीटिंग के लिए अलग से हॉल बनाया गया है। 



सुरक्षा के लिए स्कैनरों की व्यवस्था



विधायक आवास परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर मुख्य दरवाजे पर गाड़ियों के साथ अन्य सामान के लिए अलग-अलग स्कैनर लगाए गए हैं। यदि कोई विजिटर आता है तो वो हर पर कैमरे की निगरानी में रहेगा। बाउंड्री के चारों ओर इन्ट्रूडर अलार्म सिस्टम लगाया गया है। जिसकी मदद से कोई भी बाउंड्री से कूद कर अंदर नहीं आ सकेगा। यदि कोई ऐसा प्रयास करता है तो फोकस लाइट ऑटोमेटिक उसकी ओर घूम जाएंगी और अलार्म बजने लगेगा।



921 गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था



विधायक परिसर में 921 गाड़ियों के लिए 2 मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था है। जिसमें हर एमएलए के लिए 2-2 पार्किंग रिजर्व की गई हैं। पार्किंग में घुसते ही एंट्रेस पर बड़े डिस्प्ले बोर्ड की मदद से पार्किंग में मदद मिलेगी। इसके साथ इसे और आसान बनाने के लिए एक मोबाइल एप तैयार किया जा रहा है।



2019 में हुई विधायक आवास बनाने की घोषणा



आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 27 जुलाई 2019 को विधानसभा मे विधायक नगर (पश्चिम) में विधायकों के लिए बहुमंजिला फ्लैट्स बनाने की घोषणा की थी। उसके बाद 11 अगस्त 2021 को परियोजना का शिलान्यास किया गया था।


Rajasthan News राजस्थान खबर राजस्थान विधायक परिसर तैयार विधायक परिसर 160 फ्लैट्स राजस्थान विधायक परिसर उद्घाटन विधायक परिसर सुरक्षा व्यवस्था Rajasthan MLA campus ready MLA campus 160 flats Rajasthan MLA campus inauguration MLA campus security arrangements