New Update
/sootr/media/post_banners/63b46a9feacf798f3831d0c60140ec57e05d178c0b935107cce33b82f3e1a354.jpg)
BHOPAL. भोपाल पुलिस कमिकश्नरेट की इंटेलिजेंस ब्रांच ने वीआईपी कैटेगरी की नई लिस्ट जारी की है। जिसमें सीएम डॉ. मोहन यादव को नंबर वन वीआईपी के रूप में सबसे ऊपर रखा गया है। सीएम होने के कारण उन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी दी गई है। इसी क्रम में अब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान वीआईपी नंबर 5 होंगे। शिवराज की जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी बरकरार है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को वीआईपी लिस्ट में 6 नंबर पर रखा गया है। इस लिस्ट में 4 नंबर का कॉल साइन रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 10 से 14 तक के कॉल साइन भी रिजर्व के रूप में रखे गए हैं।
Advertisment
15 वीआईपी की सूची...
- वीआईपी नंबर-1: डॉ. मोहन यादव, सीएम
- वीआईपी नंबर-2 : जगदीश देवड़ा, डिप्टी सीएम
- वीआईपी नंबर-3 :राजेंद्र शुक्ल, डिप्टी सीएम
- वीआईपी नंबर-4 : बाहरी वीआईपी के लिए रिजर्व
- वीआईपी नंबर-5 : शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम
- वीआईपी नंबर-6 : ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री
- वीआईपी नंबर-7 : कमलनाथ, पूर्व सीएम
- वीआईपी नंबर-8 : उमा भारती, पूर्व सीएम
- वीआईपी नंबर-9 : दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम
- वीआईपी नंबर-10 से 14 : बाहरी वीआईपी के लिए रिजर्व
- वीआईपी नंबर- 15 : सुधीर सक्सेना, डीजीपी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us