संजय गुप्ता, INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर भ्रमण पर रहेंगे। वह दोपहर 4 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 4:15 बजे बड़ा गणपति मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 4:20 बजे बड़ा गणपति से शुरू होने वाले रोड शो में शामिल होंगे। यह करीब डेढ़ घंटे चलेगा। शाम 5:50 बजे राजवाड़ा पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रोड शो में सांसद, विधायक सभी रहेंगे साथ
बताया जा रहा है कि रोड शो में सीएम यादव के साथ आइशर गाड़ी में इंदौर के सांसद और 9 विधायकों के साथ ही मंडल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मौजूद रहेंगे। मार्ग पर राम मंदिर, काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक, एकात्म धाम आदि धार्मिक स्थलों की झांकी के साथ ही केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकारों की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की झलक पेश की जाएगी। वहीं यात्रा मार्ग पर ढोल नगाड़े, ताशा पार्टी के साथ ही मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा भी की जाएगी। 250 से ज्यादा मंच लगेंगे रोड शो के मार्ग में। मंचों से बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। इस दौरान घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से भी सीएम पर पुष्प वर्षा की जाएगी।
रोड शो के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
सीएम के रोड शो के दौरान बड़ागणपति से राजवाड़ा वीआईपी रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वाहन चालक डायवर्ट रूट से आवाजाही कर सकेंगे। रोड शो में सम्मिलित होने वाले लोगों के बस/कार की पार्किंग दलाल बाग, मल्हार आश्रम, वैष्णव स्कूल राजमोहल्ला, चिमनबाग मैदान, लाल बाग पैलेस पार्किंग, दशहरा मैदान पार्किंग रहेगी।
● जो वाहन खण्डवा रोड, भंवरकुआ से एयरपोर्ट आवागमन करना चाहते है वह चन्दननगर, नावदापन्थ, दिलीप नगर कट होते हुए जा सकेंगे।
● उज्जैन रोड और विजयनगर की और से एयरपोर्ट के आवागमन हेतु सुपर कॉरिडोर रोड का चालू रहेगी।
● टाटा स्टील से बड़ा बागड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट आवागमन कर सकते है।
● उज्जैन से आने वाली सभी बसें बाण गंगा ब्रिज टर्निंग से रेलवे क्रॉसिग लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से एम.आर. -04 होते हुए जीएसआईटीएस से सरवटे बस स्टेण्ड आ सकेंगी।
● उज्जैन जाने वाली समस्त बसें जीएसआईटीएस से बल्लभ नगर, एम.आर. -04 होते हुए लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए रेलवे क्रासिंग बाणगंगा ब्रिज टर्निंग से उज्जैन जा सकेंगी ।
सिटी बसों के लिए प्रतिबंधित मार्ग
- गांधी चौक से राजवाड़ा तक का मार्ग।
- पटेल प्रतिमा से राजवाड़ा तक का मार्ग।
- एयरपोर्ट से कालानी नगर, बड़ागणपति, राजमोहल्ला की ओर जाने वाला मार्ग।
- बड़ागणपति से नगरनिगम, गांधीचौक की ओर जाने वाला मार्ग।
- कलेक्ट्रेट कार्यालय से राजवाड़ा की ओर जाने वाला मार्ग।
रोड शो के बाद यह रहेगा कार्यक्रम
राजवाड़ा पर ही वह एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। डॉ. यादव शाम 6:30 बजे विश्राम बाग पहुंचकर यहां स्क्रैप मैटेरियल से बने श्री राम मंदिर के मॉडल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि 7 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर भोपाल के लिए रवाना होंगे।
350 करोड रुपए की लागत से बन रहा एलिवेटेड कॉरिडोर
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के द्वारा बताया गया है कि इंदौर जिले में केंद्रीय सड़क निधि योजना अंतर्गत स्वीकृत इंदौर शहर के पुराने आगरा मुंबई मार्ग पर एलआईजी चौराहे से नवलखा चौराहे तक बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज शिलान्यास किया जाएगा। इस एलिवेटेड ब्रिज की लंबाई 6.70 किलोमीटर, चौड़ाई 15.50 मीटर एवं भू-तल से पुल की ऊंचाई 10 मीटर प्रस्तावित है। इसकी कुल लागत 350 करोड़ रुपए है। इस एलिवेटेड ब्रिज की एक भुजा गिटार चौराहे पर एक भुजा गीता भवन चौराहे पर मधुमिलन चौराहे की तरफ होगी। इसी प्रकार एक भुजा शिवाजी वाटिका चौराहे पर पीपल्याहाना की तरफ प्रस्तावित है। पुल निर्माण कार्य के लिए 24 माह का समय निर्धारित किया गया है।