JABALPUR. प्रदेश की तमाम अवैध कॉलोनियां अब वैध हो जाएंगी, प्रदेश सरकार सुराज कॉलोनी योजना का शुभारंभ जबलपुर में करने जा रहे हैं। जिसके तहत प्रदेश की 2800 अवैध कॉलोनियां वैध हो जाएंगी और उनमें रहने वाले 35 लाख लोगों को शासन से मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेंगी। जबलपुर के शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
अनेक सौगातें भी देंगे सीएम
इसके अलावा सीएम जबलपुर के कटंगी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। वे यहां विकास कार्यों का भूमिपूजन करने जा रहे हैं। जिसमें निदान फॉल को ईको टूरिज्म का केंद्र बनाने की योजना अहम है। इसके अलावा अन्य विकास कार्यों की भी आधारशिला रखी जानी है। कटंगी में सीएम शिवराज 45 करोड़ की लागत से बनने वाले पाटन-पौड़ी मार्ग की आधार शिला रखेंगे। साथ ही नल जल योजना के तहत 118 गांवों में 50 करोड़ की लागत से पानी की टंकियों के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन एक साथ करेंगे।
राजस्थान के भंवरी देवी हत्याकांड से मिलता-जुलता है सना खान मर्डर केस, एक आरोपी का यूपी के राजा भैया से कनेक्शन
तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के शहीद स्मारक गोल बाजार प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। जहां सुराज कॉलोनी योजना का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर वे कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में बीजेपी ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
वैध कॉलोनी होने से होगा यह फायदा
अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों को अब तक तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बिजली विभाग बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर लगाने की परमीशन नहीं देता था, जिससे लोगों को काफी दूर से लाइन खींचकर बिजली लेनी पड़ती है। सड़क और पानी का वैध कनेक्शन लेना भी बड़ा ही भागीरथ कार्य माना जाता है। स्ट्रीट लाइटों के अभाव में शाम होते ही इन कॉलोनियों में अंधेरा छा जाता है। वहीं यहां के बाशिंदों को मकान-जमीन रहन रखने पर लोन भी नहीं मिल पाता। कॉलोनियां वैध हो जाने से इनमें रहने वाले लोगों को इन समस्याओं से उतना नहीं जूझना पड़ेगा।