BHOPAL. चुनावी साल में घोषणाओं और वादों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ (साप्ताहिक अवकाश) देने का ऐलान कर दिया है और इसे लागू करने डीजीपी को आदेश भी दे दिए हैं। हालांकि, पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने का ऐलान कमलनाथ ने भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूर्व में किया था और उसके बाद सरकार बनने पर 4 जनवरी 2019 में इसे लागू करने की बात कही थी। अब इसे लेकर कांग्रेस के समर्थक सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं। यहां बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (28 जुलाई) रात सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने सहित कई अन्य बड़ी घोषणाएं कीं।
कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एसीएस होम डॉ राजेश राजौरा और सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और उनके परिवार के लोगों ने शिरकत की। इस दौरान सीएम ने पुलिस परिवारों पर का स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
सीएम शिवराज सिंह ने की ये घोषणाएं
- थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी, जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा।