एमपी में पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने की अब सीएम शिवराज ने की घोषणा, कमलनाथ सरकार ने भी किया था ऐलान 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमपी में पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने की अब सीएम शिवराज ने की घोषणा, कमलनाथ सरकार ने भी किया था ऐलान 

BHOPAL. चुनावी साल में घोषणाओं और वादों का दौर लगातार जारी है। इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ (साप्ताहिक अवकाश) देने का ऐलान कर दिया है और इसे लागू करने डीजीपी को आदेश भी दे दिए हैं। हालांकि, पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने का ऐलान कमलनाथ ने भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूर्व में किया था और उसके बाद सरकार बनने पर 4 जनवरी 2019 में इसे लागू करने की बात कही थी। अब इसे लेकर कांग्रेस के समर्थक सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं। यहां बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार (28 जुलाई) रात सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने सहित कई अन्य बड़ी घोषणाएं कीं। 



कार्यक्रम में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी सुधीर सक्सेना, एसीएस होम डॉ राजेश राजौरा और सीएम शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और उनके परिवार के लोगों ने शिरकत की। इस दौरान सीएम ने पुलिस परिवारों पर का स्वागत किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।



सीएम शिवराज सिंह ने की ये घोषणाएं 




  • थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के ऐसे अधिकारी-कर्मचारी, जिनके पास शासकीय वाहन नहीं है, उन्हें 15 लीटर पेट्रोल भत्ता हर महीने दिया जाएगा।


  • पौष्टिक आहार भत्ता के रूप में एक हजार रुपए हर महीने दिया जाएगा।

  • आरक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक तक वर्दी के लिए मिलने वाला भत्ता 5000 रु. किया जाएगा।

  • राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान दिया जाएगा।

  • भोजन भत्ता 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।

  • 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा।

  • सभी पुलिसकर्मियों के लिए रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाएगा।

  • पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे।

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधन में पुलिसकर्मियों के कार्यों, उनके बलिदान का उल्लेख भी किया। साथ ही महिला पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना की। 


  • MP News मप्र न्यूज MP policemen will get weekly off CM Shivraj Singh Chouhan announced to give weekly off to police Kamal Nath government had also announced weekly off to police Police Family Samagam एमपी के पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पुलिस को वीकली ऑफ देने का ऐलान कमलनाथ सरकार भी कर चुकी थी पुलिस को वीकली ऑफ की घोषणा पुलिस परिवार समागम