सीएम शिवराज ने दिए पूरे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के जांच के आदेश, बोले- कई जगह धर्मांतरण की साजिशों को दिया जा रहा अंजाम

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
सीएम शिवराज ने दिए पूरे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के जांच के आदेश, बोले- कई जगह धर्मांतरण की साजिशों को दिया जा रहा अंजाम

DAMOH. मध्य प्रदेश के दमोह स्थित गंगा-जमुना स्कूल में हिसाब की घटना के बाद अब धर्मांतरण के मामले में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज 7 जून को बड़ा एक्शन ले सकते हैं। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने संकेत देते हुए कहा है कि स्कूल प्रबंधन पर पुलिस जल्द ही दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करेगी। स्कूल की जांच के बाद 4 दिनों से एविडेंस एकत्रित कर रहे हैं। सभी बच्चियों का बयान हो चुका है। गृहमंत्री ने कहा- भारत के नक्शे में छेड़छाड़ का जो मामला सामने आया है उसकी भी जांच के आदेश दिए हैं। आतंकी कनेक्शन पर भी प्रथम दृष्टया रिपोर्ट आई है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीएम शिवराज ने दिए पूरे प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों के जांच के आदेश दिए हैं। और कहा- कई जगह धर्मांतरण की साजिशों को दिया जा रहा अंजाम।





वैधानिक कार्रवाई करेगी पुलिस





भोपाल में अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा में गृहमंत्री ने कहा- पहले ही बताया कि हम FIR कर रहे हैं, कठोरतम कार्रवाई होगी। भोले-भाले मासूम बच्चे जिनमें समझ ही नहीं पढ़ाई के नाम पर बुला के अगर इस ढंग का प्रयत्न किया जाता है तो हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसे जिनके इरादे हैं वो कठोरतम दंड पाएंगे। बच्चियों ने बिना किसी डर के हर घटना को बताया है। कलेक्टर की भूमिका पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा- स्कूल शिक्षा मंत्री ने जो बोला है बुधवार को उनसे चर्चा करके उन बिन्दुओं को भी हम शामिल करेंगे।





जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कठोर कार्रवाई- सीएम





भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के बाद सीएम शिवराज सिंह ने दमोह के मामले पर कहा- देश में कुछ जगह धर्मांतरण के कुचक्र चल रहे हैं हम उनको कामयाब नहीं होने देंगे। पूरे प्रदेश में हमने जांच के भी निर्देश दिए विशेषकर जो शिक्षण संस्थान हैं, चाहे मदरसे चलते हों अगर गलत ढंग से शिक्षा भी दी जा रही होगी तो हम उसको भी चेक करेंगे। लेकिन दमोह की घटना में तो अब हमारे पास रिपोर्ट आ रही है, मुझे बता दिया गया है। जो बेटियों ने बयान दिए, बाध्य किया गया है उनको ये बहुत गंभीर मामला है।





जाने क्या है हिजाब का विवाद





दमोह के एक निजी स्कूल गंगा-जमुना की छात्राओं ने ये आरोप लगाया था कि उनके ड्रेस कोड में हिजाब जोड़ दिया गया है और उन्हें जबरदस्ती हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ये बात सामने आने के बाद से हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया था। साथ ही, स्कूल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने की मांग उठाई गई थी। इसके बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश दिए थे।



MP News एमपी न्यूज CM Shivraj Singh सीएम शिवराज सिंह ganga jamuna school गंगा जमुना स्कूल MP Hijab issue Damoh Hijab issue एमपी हिजाब मामला दमोह हिजाब मामला