BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के करीब 1.25 करोड़ लाभार्थियों के लिए गुड न्यूज है। राखी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों को बड़ा तोहफा देने वाले है। लाड़ली बहनों के खाते में राखी से पहले यानी 27 अगस्त को 1259 रुपए आएंगे। इसका ऐलान गुरुवार (24 अगस्त) को छिंदवाड़ा में शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना सम्मेलन में किया। बता दें हाल ही में शिवराज ने महिलाओं के खाते में तीसरी किश्त जमा करवाई ती।
राखी पर सीएम का बहनों को तोहफा
शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना सम्मेलन में कहा कि इसके बाद 1500, 1750, 2000, 2250, 2500, 2750 और फिर आखिरी में तीन हजार तक पहुंचेगी। हालांकि ऐसा कब-कब होगा, इसका जिक्र उन्होंने फिलहाल नहीं किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले यह राशि 1500 रुपए की जा सकती है। ऐसा होता है या नहीं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
लाड़ली बहनों से बंधवाई राखी
वहीं सीएम शिवराज ने मंच पर लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवाई। मुट्ठी बंधवाकर संकल्प भी दिलाया। सीएम ने कहा- दोनों हाथ की मुट्ठी बांधों और बीजेपी को जिताने का संकल्प लो।