जबलपुर में प्रियंका गांधी के दौरे से पहले लाड़ली बहनों को सौगात देंगे CM शिवराज, 12 जून को आने वाली हैं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में प्रियंका गांधी के दौरे से पहले लाड़ली बहनों को सौगात देंगे CM शिवराज, 12 जून को आने वाली हैं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव

Jabalpur. आने वाले हफ्ते में जबलपुर में दो बड़े सियासी आयोजन होने जा रहे हैं। 12 जून को जहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आमसभा के जरिए प्रदेश स्तरीय चुनाव प्रचार अभियान का बिगुल फूंकने जा रही हैं, तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान भी 10 जून को जबलपुर में आयोजित होने जा रहे लाड़ली बहना योजना के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खाते में हजार-हजार रुपए डालकर चुनावी रण की दुंदुभी फूंकेंगे। दोनों ही आयोजन बीजेपी और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा से जुड़े माने जा रहे हैं। बीजेपी जहां लाड़ली बहना योजना को गेमचेंजर मानकर चल रही है। उसका मानना है कि इस योजना से आधी आबादी के वोट उसके खाते में हजार रुपए का शगुन लेकर आ जाएंगे। वहीं कांग्रेस कर्नाटक की जीत के बाद विश्वस्त है कि प्रियंका गांधी की हुंकार उसे भोपाल का तख्त दिला देगी। 



आयोजन की तैयारी में जुटा प्रशासन



प्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से सीमए शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना लेकर आए, इस योजना का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर में तय किया गया है। जिसकी तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि यहीं से सीएम शिवराज एक क्लिक करेंगे और पूरे प्रदेश की हितग्राही महिलाओं के खातों में हजार रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी जाए। यदि यह संभव नहीं भी हुअ तो सीएम रकम डाले जाने की शुरुआत ही कर देंगे। इस कार्यक्रम में पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को प्रशासनिक स्तर पर आमंत्रित किया जा रहा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में हिजाब मामले की जांच करने वाले DEO पर उड़ेली स्याही, BJP नेताओं पर लग रहा आरोप, सतही जांच कर दी थी स्कूल को क्लीन चिट



  • कांग्रेस भी कर रही जोर शोर से तैयारी



    इधर कांग्रेसी खेमा अपनी महासचिव प्रियंका गांधी के आगमन पर उत्साहित है। वे 12 जून को नर्मदा पूजन के बाद शहीद स्मारक में जनसभा को संबोधित करेंगी। उनकी जनसभा में करीब 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य जबलपुर कांग्रेस ने रखा है। इसके लिए राज्यसभा सांसद और चारों विधायक के साथ-साथ महापौर जगत बहादुर अन्नू भी कमर कसकर तैयार हैं। मंगलवार को इस कार्यक्रम को लेकर एक वृहद मीटिंग बुलाई गई। विधायक विनय सक्सेना ने तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर आयोजन स्थल पहुंचें। गर्मी को देखते हुए जनसभा में पहुंचने वालों के लिए माकूल व्यवस्था की जाएगी। 



    सबको मिले टारगेट




    बताया जा रहा है कि इस आयोजन को सफल बनाने कांग्रेस के पार्षदों और पदाधिकारियों को टारगेट दिए गए हैं। ताकि वे टारगेट के हिसाब से लोगों की भीड़ इकट्ठा कर सकें। विधायक लखन घनघोरिया और विधायक तरुण भनोत पर सबसे ज्यादा जिम्मा है। वहीं बाकी की 4 विधानसभा के दावेदारों को भी कहा गया है कि टिकट चाहिए तो अपना दमखम दिखाना होगा।  


    Jabalpur News Ladli Bahna Yojana लाड़ली बहना योजना priyanka gandhi प्रियंका गांधी BJP-Congress बीजेपी-कांग्रेस CM Shivraj Singh जबलपुर न्यूज़ CM शिवराज सिंह