RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सीएम विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में संपन्न होगा। संकेत हैं कि शपथ ग्रहण समारोह की तारीख 12 या 13 दिसंबर हो सकती है। बीजेपी की ओर से राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया गया है।
पीएम मोदी ही स्टार प्रचारक थे
बीजेपी की प्रदेश में वापसी के सूत्रधार खुद पीएम मोदी थे। प्रधानमंत्री मोदी की लगातार दखल, प्रत्याशी चयन से लेकर रणनीति के हर मसले पर मौजूद थी। बीजेपी के स्थानीय नेतृत्व के साथ जबकि विश्वसनीयता का संकट था तो पीएम मोदी का नाम और उनकी उपस्थिति में बीजेपी की नैया पार लगा दी। बीजेपी के घोषणा पत्र में भी मोदी गारंटी कार्ड शब्द का इस्तेमाल था।
क्यों आ रहे हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी के आने की सबसे सामान्य वजह तो यह है कि, बीजेपी की खनिज संपन्न राज्य में वह शानदार वापसी हुई है जो बग़ैर मोदी के संभव नहीं थी। लेकिन सबसे अहम कारण वह भाव है जो पीएम मोदी प्रदर्शित करने से चूकेंगे नहीं। आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर देश की आदिवासी सीटों पर बतौर सीएम विष्णु देव साय को सामने शपथ लेते जब देश देखेगा तो यह मैसेज बीजेपी तरीके से दे जाएगी कि, कांग्रेस से बेहतर वह आदिवासी वर्ग का सम्मान करती है।