GUNA. गुना में चुनाव अधिसूचना को लेकर रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक अजीब वाक्या हुआ। यहां पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार ने कलेक्टर पर आरोप लगाया कि कलेक्टर ने उसका नंबर ब्लॉक कर रखा है, वे जनता के हित से जुड़ी जानकारी प्रेस को देना जरूरी नहीं समझते। उक्त पत्रकार ने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर का नंबर डायल किया और मोबाइल को स्पीकर मोड पर डालकर माइक के सामने रख दिया। पत्रकार के इस आरोप पर कलेक्टर और एसपी समेत तमाम पत्रकारों की हंसी फूट पड़ी। अब यह वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कलेक्टर ने भी दिया वाजिब जवाब
इस वाक्ए के बाद एक पत्रकार ने कलेक्टर पर सवाल दाग दिया कि आखिर आप रात के वक्त फोन क्यों नहीं उठाते। पहले तो कलेक्टर तरुण राठी कुछ सेकेंड तक कुछ नहीं बोले- फिर गंभीरता के साथ जवाब दिया कि क्या मैं फोन ही अटेंड करता रहूंगा, रात के वक्त नींद भी आती है, आखिर हम भी तो ह्यूमन बींग हैं। ये तो आपको मानना होगा, हर इंसान की एक लिमिट होती है। इसके बाद कलेक्टर तरुण राठी ने कहा कि फोन उठाने में लिमिटेशन है तो रहेगी भी, मैं इस बात से सहमत हूं।
निर्वाचन कार्य के संबंध में हुई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
दरअसल आचार संहिता लागू होने के बाद हर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। इसमें निर्वाचन संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ जनता से आचार संहिता के उल्लंघन पर शिकायत करने की अपील की गई थी। इस अपील पर ही उक्त पत्रकार ने आपत्ति उठाते हुए सवाल किया कि जब आप पत्रकारों का नंबर ब्लॉक करके रखे हो, तो आपको कोई कैसे शिकायत कर पाएगा?