वेंकटेश कोरी, JABALPUR. मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रशासनिक सर्जरी का दौर जारी है। जबलपुर में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक के 24 घंटे भी नहीं बीते कि मोहन सरकार ने जबलपुर के कलेक्टर का ट्रांसफर ऑर्डर निकाल दिया। डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही जबलपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की विदाई तय मानी जा रही थी लेकिन कैबिनेट बैठक के दूसरे ही दिन आए उनके तबादला आदेश ने हर किसी को चौंका दिया। माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधियों की नाराजगी और हाल ही में धान खरीदी में हुई भारी अनियमितताओं के चलते सरकार ने कलेक्टर को मंत्रालय में अटैच कर दिया है।
लगातार विवादों में घिरे सौरभ कुमार सुमन
कभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुड लिस्ट में शामिल रहे 2011 बैच के IAS अधिकारी सौरभ कुमार सुमन लगातार विवादों से भी घिरे रहे। मीडिया से लेकर जनप्रतिनिधियों से उनकी ट्यूनिंग कभी भी अच्छी नहीं रही। 21 जून 2023 को विश्व योग दिवस के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे और जबलपुर के सदर स्थित गैरीसन मैदान में राष्ट्रीय स्तर का योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक उस समय तमतमा उठी थीं जब उन्हें मंच पर आखिरी लाइन की कुर्सी पर बैठाया गया। कार्यक्रम के दौरान सुमित्रा बाल्मीक ने न केवल नाराजगी जताई थी बल्कि मुख्यमंत्री से कलेक्टर की शिकायत भी की थी।
दीपक कुमार सक्सेना को कमान
सरकार द्वारा जारी आदेश में जबलपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन को अपर सचिव बनाया गया है जबकि जिले की कमान 2010 बैच के IAS अधिकारी दीपक कुमार सक्सेना को दी गई है। दीपक कुमार सक्सेना वर्तमान में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक के साथ-साथ मध्यप्रदेश राज्य भंडार गृह निगम के प्रबंध संचालक का प्रभार भी संभाल रहे हैं।