'ब्लड' और 'बुलेट' में कंफ्यूज हुए कलेक्टर साहब, फरियादी ने मांगा ब्लड, कलेक्टर साहब ने लगा दी डांट

author-image
Pooja Kumari
New Update
'ब्लड' और 'बुलेट' में कंफ्यूज हुए कलेक्टर साहब, फरियादी ने मांगा ब्लड, कलेक्टर साहब ने लगा दी डांट

BHOPAL. मप्र के गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस गुना जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक मरीज को ब्लड की जरूरत थी। उसके परिजन ब्लड की गुहार लगाने कलेक्टर अमनवीर सिंह के पास पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने ब्लड को बुलेट सुन लिया और उन्होंने मरीज से कहा कि ये कोई बुलेट मांगने की जगह है। उन्होंने फरियादी को फटकार लगा दी। कलेक्टर को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तत्काल गलती मानी। सिविल सर्जन को मरीज के परिजन की मदद करने के निर्देश दिए।

गुना अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे अमनवीर सिंह

गुना अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे अमनवीर सिंह

बता दें कि गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह मंगलवार को गुना अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी दौरान एक मरीज के परिजन ब्लड की जरूरत होने पर कलेक्टर के पास पहुंचे। यहां मरीज के परिजन ने कलेक्टर अमनवीर सिंह से ब्लड की जरूरत होने पर मांग की तो कलेक्टर ब्लड को बुलेट सुन मरीज के परिजन पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि ये कोई जगह है बुलेट मांगने की...इसकी कुछ देर बाद जब कलेक्टर को पता चला कि मरीज के लिए ब्लड यानी रक्त की मांग की जा रही है।

मैटरनिटी वार्ड में कई

गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर अस्पताल मैटरनिटी वार्ड में पहुंचे, तो उन्हें कई तरह की समस्याएं देखने को मिलीं। अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कुछ डॉक्टरों पर रिश्वत मांगने के आरोप भी कई लोगों ने लगाए। इस पर कलेक्टर ने संबंधित को नोटिस देने का निर्देश भी दिया।बता दें कि गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के बेटे हैं। वह गुना से पहले बैतूल में कलेक्टर रहे हैं। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उन्हें डांट लगाई थी।

गुना न्यूज मध्यप्रदेश न्यूज अपडेट MP News Madhya Pradesh News Update Guna News कलेक्टर अमनवीर सिंह Collector Amanveer Singh एमपी न्यूज