राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने भी कमर कसी, जयपुर में अफसर करेंगे दो दिन महत्वपूर्ण बैठक

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने भी कमर कसी, जयपुर में अफसर करेंगे दो दिन महत्वपूर्ण बैठक

JAIPUR. प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक दल अपने 'मिशन' को गति देने में लगे हैं, वहीं भारत निर्वाचन आयोग भी इन चुनावों को सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से करवाने को लेकर कमर कस रहा है। इन्हीं तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग की आज (15 जून) और कल (16 जून) जयपुर में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के देखते हुए आज और कल, दो दिन तक भारत निर्वाचन आयोग के अफसर बैठक करेंगे। इसमें चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए जाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।



ये अफसर बैठक में रहेंगे शामिल



जानकारी के अनुसार जयपुर में हो रही बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। इनमें ईसीआई के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अफसरों का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल रहेगा। इसमें भारत निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, मनोज कुमार साहू, प्रधान शासन सचिव एनएन बुटोलिया, निदेशक पंकज श्रीवास्तव, संतोष अजमेरा, सचिव अश्विनी कुमार मोहल, अवर सचिव नवीन कुमार और निदेशक दीपाली मार्सिकर शामिल करेंगे।



ये भी पढ़ें...








कलेक्टर-एसपी देंगे प्रेजेंटेशन



राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) और पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। बीकानेर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर और भरतपुर संभाग के सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने जिलों में हो रही विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्रेजेंटेशन देंगे। विभाग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी किए गए नवाचार और मतदान के लिए जारी व्यवस्थाओं के संबंध में आयोग के दल को अवगत कराया जाएगा।



16 जून को भी होगी बैठक



मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस समीक्षा बैठक के साथ ही 16 जून को भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि मंडल द्वारा निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव उषा द्वारा 16 जून को शाम 4 बजे सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में भी बैठक आयोजित की जाएगी।


Preparations for assembly elections आयोग की आज और कल बैठक भारत निर्वाचन आयोग की बैठक commission meeting today and tomorrow जयपुर समाचार Election Commission of India meeting राजस्थान न्यूज Jaipur News Rajasthan News विधानसभा चुनाव की तैयारियां