चंदन श्रीवास. UMARIYA. जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत उचेहरा के ग्राम रामपुर की मुख्य सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। इसका कारण एक कंपनी टीबीसीएल है। इस कंपनी ने पास ही एक हाईवे का निर्माण किया है। इस दौरान कंपनी ने गांव और आसपास से मिट्टी का परिवहन ट्रकों के जरिए किया। इससे गांव की पुरानी कच्ची सड़क बर्बाद हो गई। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
सड़क बनवाने का वादा किया था कंपनी ने
जब इस सड़क से कंपनी के ट्रक आना जाना शुरू हुए तो ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई थी। तब टीबीसीएल के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि हमें आप लोग मिट्टी परिवहन कर लेने दीजिए, बाद में हम आपके गांव की सड़क बनवा देंगे। काम पूरा होने के बाद कंपनी के अधिकारी ग्रामीणों से किया हुआ अपना वादा भूल गए जिसका खामियाजा बारिश के समय में छात्र और ग्रामीण भुगत रहे।
स्कूल जाते छात्र फंस जाते हैं
गांव की मुख्य सड़क होने के कारण यहां कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे इसमें फंस जाते हैं। गांव के लोगों को भी यहां से निकलने में दिक्कत होती है।
देखें रोड को लेकर ग्रामीणों ने क्या कहा
वीडियो देखें-