पंजाब में मंत्री लालचंद कटारूचक्क के केस में शिकायतकर्ता ने कार्रवाई से किया इनकार, SIT ने SC कमीशन को भेजी रिपोर्ट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पंजाब में मंत्री लालचंद कटारूचक्क के केस में शिकायतकर्ता ने कार्रवाई से किया इनकार, SIT ने SC कमीशन को भेजी रिपोर्ट

AMRITSAR. पंजाब के मंत्री लालचंद कटारूचक्क के अश्लील वीडियो वाले मामले में नया मोड़ आया है। राज्यपाल और एससी कमिशन के आदेशों पर पंजाब पुलिस की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी के सामने शिकायतकर्ता ने कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद जांच कमेटी प्रमुख डीआईजी बॉर्डर रेंज नरेंद्र भार्गव ने जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को भेज दी।



मामला क्या था?




publive-image

ये वीडियो हुआ वायरल




जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान ये बात भी सामने आई कि जिस समय पीड़ित के साथ अश्लील वीडियो कांड हुआ और उसे गालियां दी गईं, तब वो नाबालिग ही नहीं था। जांच कमेटी ने पीड़ित के स्कूल को उम्र जांच के लिए लिखा था। स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार उसकी जन्म तारीख 3 मई 1993 है। ये घटनाक्रम 2013 में हुआ था, जिससे साफ होता है कि पीड़ित की उम्र घटनाक्रम के वक्त करीब 20 साल थी। ये भी साफ हुआ कि ‌वो 9वीं क्लास में पढ़ता था और उसके बाद उसने स्कूल छोड़ दिया था।



मंत्री कटारूचक्क के लिए राहत



शिकायतकर्ता के पीछे हटना मंत्री लालचंद कटारूचक्क के लिए एक बड़ी राहत है। इस घटनाक्रम के बाद मंत्री कटारूचक्क लगातार विपक्ष के निशाने पर थे। विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था, लेकिन सीएम कार्यालय की तरफ से इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं की गई। एससी कमीशन के कहने पर जांच कमेटी बनाई गई, जिसकी रिपोर्ट भी अब जांच अधिकारी ने भेज दी है।



ये खबर भी पढ़िए..



पंजाब में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ाने पर अनिल विज ने कसा तंज, बोले- झूठे वादे कर सत्ता में आई आप, अब पूरे करने मुश्किल हो रहे



अब तक का पूरा घटनाक्रम




  • कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर एक शिकायत और वीडियो सौंपा। खैहरा का आरोप था कि ये वीडियो पंजाब सरकार के मंत्री लालचंद कटारूचक्क का है। वीडियो में कटारूचक्क एक नाबालिग युवक से अप्राकृतिक संबंध बनाते दिख रहे हैं। आरोपों के बाद कटारूचक्क ने खैहरा पर मानहानि का केस करने का दावा किया।


  • पंजाब गवर्नर ने खैहरा की शिकायत की जांच पंजाब DGP की जगह चंडीगढ़ पुलिस के DGP को सौंपी। चंडीगढ़ के DGP ने वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। 4 दिन पहले वीडियो की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट पंजाब गवर्नर के पास पहुंच गई। रिपोर्ट में कहा गया कि वीडियो में दिख रहे किरदार सही हैं और वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई।

  • पीड़ित युवक, जिसके साथ कटारूचक्क का वीडियो बताया जा रहा था, भी मीडिया के सामने आ गया। उसने अपने साथ हुई आपबीती सुनाते हुए बताया कि कैसे नौकरी दिलाने के बहाने उसका शोषण किया गया।

  • पीड़ित अपनी शिकायत लेकर SC/ST कमीशन के पास पहुंचा। कमीशन ने बिना देरी किए शुक्रवार को ही पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को नोटिस जारी कर दिए। इस नोटिस में दोनों से 3 वर्किंग डे में लिखित जवाब देने को कहा गया।

  • बीते शनिवार को पंजाब गवर्नर ने भी वीडियो की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट पंजाब के CM भगवंत मान को भेज दी। गवर्नर की ओर से मुख्यमंत्री को इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

  • पंजाब गवर्नर और SC/ST कमीशन का दबाव बढ़ता देखकर पंजाब सरकार ने सोमवार को इस केस से जुड़ी शिकायत की जांच के लिए पंजाब पुलिस की तीन मेंबरी SIT बनाई। SIT का इंचार्ज पंजाब पुलिस की बॉर्डर रेंज के DIG नरेंद्र भार्गव को बनाया गया। गुरदासपुर के SSP दयामा हरीश कुमार और पठानकोट के SSP हरकमल प्रीत सिंह इसके सदस्य हैं।

  • अब पीड़ित युवक ने जांच कमेटी के कार्रवाई से इनकार कर दिया।


  • Punjab Minister Kataruchak twist in the case of Minister Kataruchak complainant refused to act SIT sent report to SC commission पंजाब के मंत्री कटारूचक्क मंत्री कटारूचक्क के केस में ट्विस्ट शिकायतकर्ता का कार्रवाई से इनकार SIT ने SC कमीशन को भेजी रिपोर्ट