इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ थाने में फिर शिकायत, FIR की मांग, अब आरोप लगा दो धर्मों की भावनाएं भड़काने का आरोप

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के खिलाफ थाने में फिर शिकायत, FIR की मांग, अब आरोप लगा दो धर्मों की भावनाएं भड़काने का आरोप

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में पूर्व सीएम व कांग्रेस सांसद दिग्विजिय सिंह के खिलाफ एक बार फिर पुलिस थाने में शिकायत हुई है। बीजेपी विधिक प्रकोष्ठ द्वारा यह शिकायत की गई है। इसमें कहा गया है कि सिंह ने टिव्टर एकाउंट से दो धर्मों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला टिव्ट से देश की आतंरिक शांति भंग करने व धार्मिक भावनाओं को भड़काकर लोक शांति भंक कर दंगे भड़काने की दूषित मानसकिता से आपराधिक कृत्य किया है। विधिक प्रकोष्ठ की ओर से निमेष पाठक व अन्य ने यह शिकायत छोटी ग्वालटोली थाने में दी है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • भोपाल उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी को भारी पड़ सकती है बयानबाजी, अल्पसंख्यक आयोग का सीएस को नोटिस, 21 दिनों में मांगा जवाब



  • यह है मामला



    शिकायत में है कि 27 अगस्त को दिग्विजय सिंह ने यह टिव्ट किया है। इसके स्क्रीन शॉट भी शिकायत में लगाए गए हैं। उनके द्वारा कुंडलपुर मंदिर परिसर में बजरंग दल के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा शिवजी की पिंडी रखकर उत्पात करना अपने टिव्ट में व्यक्त क्यि है, जो कि इस उद्देश्य है कि दो समुदायओं में धार्मिक विद्वेष उत्पन्न कर सामाजिक सौहार्द के महौल को खराब कर दंगे भड़काए जा सकें। जिसका लाभ चुनाव में लिया जा सके। इस टिव्ट में जैन समुदाय, धर्म के लोगों में बजरंग दल से जुड़े लोगों के संबंध में अस्तय व निराधार भ्रांति फैलाई गई, जिससे प्रदेश में दो धर्मों के बीच विरोधी भावनाएं भड़कें। 



    publive-image



    publive-image



    publive-image



    इसके पहले भी हो चुकी है एफआईआर



    दिग्विजय सिंह पर इसके पहले इंदौर सहित मप्र के कई जिलों में एफआईआर हो चुकी है। यह एफआईआर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व. माधव गोलवलकर को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर हुई थी। एडवोकेट राजेश जोशी ने तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज की थी। एडवोकेट की शिकायत के अनुसार, सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में गोलवलकर को दलित और मुस्लिम का विरोधी बताया गया था, जो अनर्गल और झूठा है।


    Indore News इंदौर न्यूज Complaint against Digvijay Singh again in police station demand for FIR BJP leaders complain दिग्विजय सिंह के खिलाफ थाने में फिर शिकायत एफआईआर की मांग बीजेपी नेताओं ने की शिकायत