इंदौर के रियल एस्टेट ग्रुप अपोलो के निर्मल-अनिल अग्रवाल के साथ प्रेम गोयल की EOW में शिकायत, डायरियों पर किए थे 50 करोड़ के सौदे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर के रियल एस्टेट ग्रुप अपोलो के निर्मल-अनिल अग्रवाल के साथ प्रेम गोयल की EOW में शिकायत, डायरियों पर किए थे 50 करोड़ के सौदे

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर के सबसे बड़े रियल एस्टेट ग्रुप में से एक अपोलो के प्रमुख निर्मल अग्रवाल और अनिल अग्रवाल के साथ गोयल डेवलपर्स के प्रमुख और होटल कारोबारी प्रेम गोयल के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत हुई है। यह शिकायत 12 साल पुराने मामले में हुई है, जिसमें इनके द्वारा अपोलो ग्रुप की अपोलो कॉलोनी निपानिया में डायरियों पर ब्लैक मनी लेकर सौदे किए गए थे। यह सौदा राशि करीब 50 करोड़ रुपए थी। डायरियों पर सौदे होने की बाद हाईकोर्ट इंदौर बेंच में 2016 में हुए एक आदेश में भी सामने आई थी, जिसमें ग्रुप ने भी माना था कि उन्होंने ऑन मनी (ऊपर से ब्लैक मनी) अलग से ली है। इंकमटैक्स ट्रिब्यूनल में भी एक साल पहले एक केस में यह मुद्दा उठा है।



शिकायतकर्ता ने ग्रुप की सभी कॉलोनियों के ऑडिट की मांग की



शिकायर्ता ने ईओडब्ल्यू से कहा कि अपोलो ग्रुप पर सितंबर 2013 में आयकर छापा हुआ था, इसमें डायरियों पर सौदे कर ब्लैक मनी लेने की बात आई थी। यह राशि 50 करोड़ रुपए थी जिसे ग्रुप ने सेटलमेंट कमीशन में मान्य भी किया था। तब ग्रुप को इस राशि पर बनने वाली स्टाम्प ड्यूटी जो करीब पांच करोड़ बनती है वह भरना थी लेकिन नहीं भरी। तब इस ड्यूटी के साथ ही दस गुना पेनल्टी का प्रावधान है जो 50 करोड़ बनती है। शिकायर्ता ने मांग की है कि इस तरह अपोलो ग्रुप जिन्होंने दिव्यादेव डेवलपर्स के नाम से इस कॉलोनी के लिए काम किया था, उनके निर्मल और अनिल अग्रवाल के साथ प्रेम गोयल पर मप्र शासन के साथ चार सौ बीसी का केस होना चाहिए। साथ ही अपोलो ग्रुप की अपोल क्रिएशंस, हाई स्पीड, निरंजनपुर प्रोजेक्ट, गढ़ा गोल्फ क्लब प्रोजेक्ट आदि को ऑडिट में लिया जाना चाहिए, क्योंकि यह ग्रुप यहां पर भी इस तरह ऑन मनी लेकर सौदे कर सकता है।



ये भी पढ़ें...



कैलाश विजयवर्गीय बोले- राम मंदिर के कार्यक्रम में आएं कांग्रेसी, सज्जन वर्मा बोले- बुलाने वाले तुम कौन ?



यह है मामला



अपोलो ग्रुप पर इंदौर में 21 सितंबर 2013 में इंकमटैक्स सर्च हुई थी। यह ग्रुप निर्मल अग्रवाल और अनिल कृष्णदास अग्रवाल का है। मेसर्स दिव्यादेव डेवलपर्स और अपोलो क्रिएशनंस् प्रालि फ्लेगशिप आनर्सशिप ने निपानिया का प्रोजेक्ट किया। छापे के बाद जांच में स्वीकार किया कि ऑन मनी लेते हैं। निपानिया प्रोजेक्ट रेशो डील पर हुआ था। अपटाउन अपोलो में जमीन मेसर्स गोयल डेवलपर्स की थी। डेवलपमेंट के लिए यह दिव्यादेव को दी थी।  कसट्रक्श्न और डेवलपमेंट प्लाट के बदले में दिव्यदेव को 45 फीसदी विकसित एरिया मिलेगा। इंकमटैक्स छापे में आया कि कुल ऑन मनी (यानि ब्लैक में) 55.50 करोड़ रुपए मिले। यह भी क्लेम गया कि निर्मल और अनिल अग्रावल ने इसमें से 35.81 करोड़ रुपए गोयल डेवलपर्स को दिए जो लैंड आनर्स थे और 19.69 करोड रुपए अग्रवाल के पास रहे। साल 2010-11 में 17.16 करोड और 2011-12 में 22.78 करोड़ रुपए ऑन मनी थी। यह मनी दिव्यादेव डेलवपर्स ने प्राप्त की। इसमें से 17.16 और 18.64 करोड़ मेसर्स गोयल को दी। हालांकि सेटलमेंट कमीशन और हाईकोर्ट के सामने प्रेम गोयल ने किसी भी राशि के मिलने से इंकार किया था।



ये भी पढ़ें...



इंदौर के पास कुंड में गिरी कार, 12 साल की बेटी भी गिरी, पिता बचाने कूद गए, लोगों ने दोनों को बचाया



1.70 करोड़ की प्रॉपर्टी केवल 46 लाख में दिखाई थी



इसी सर्च में मिली हार्ड डिस्क के आधार पर इंकमैटक्स ने खरीदारों को भी इंकमटैक्स चोरी के नोटिस दिए थे, इसमें एक ज्योति गर्ग को भी 1.32 करोड़ की राशि को लेकर नोटिस गया था। इसमें कहा गया कि यह प्रॉपर्टी 1.78 करोड़ रुपए में खरीदी गई, लेकिन रजिस्ट्री केवल 46.43 लाख रुपए की हुई। बाकी राशि ब्लैक में दी गई, तो क्यों ना इस पर इंकमटैक्स लगाया जाए। गर्ग ने प्लाट नंबर डी 48 ब्रोकर सचिन द्वारा खरीदा था, सौदा 5663 वर्गफीट का वास्तव में 3151 रुपए प्रति वर्गफीट के भाव हुआ होकर कुल 1.78 करोड़ में हुआ था लेकिन इसे केवल 46.43 लाख का बताया गया। हालांकि 30 अगस्त 2022 को इंकमटैक्स ट्रिब्यूनल ने गर्ग के हक में फैसला सुनाया और इंकमटैक्स द्वारा ग्राहक पर निकाली गई टैक्रस डिमांड खारिज कर दी।

 


Indore Real Estate Group Nirmal Aggarwal Anil Aggarwal Prem Goyal complaints of businessmen in EOW इंदौर रियल एस्टेट ग्रुप निर्मल अग्रवाल अनिल अग्रवाल प्रेम गोयल कारोबारियों की ईओडब्ल्यू में शिकायत