इंदौर में प्रशासन और मेला प्रबंधन के बीच सांठगांठ की शिकायत, मंजूरी नौ जुलाई तक फिर भी चलता रहा मेला, करंट लगने से युवक की मौत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में प्रशासन और मेला प्रबंधन के बीच सांठगांठ की शिकायत, मंजूरी नौ जुलाई तक फिर भी चलता रहा मेला, करंट लगने से युवक की मौत

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में जिला प्रशासन की लापरवाही और अधिकारियों के सोते रहने की कार्यशैली के चलते दशहरा मैदान मेले में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस मेले की मंजूरी केवल एक माह की 10 जून से नौ जुलाई तक ही थी, लेकिन इसके बाद भी मेला चल रहा था। राउ एसडीएम के साथ ही तहसीलदार, आरआई, पटवारी किसी ने यहां मंजूरी जारी होने के बाद निरीक्षण करने की जहमत नहीं उठाई, जबकि जमीन नजूल विभाग की होकर जिला प्रशासन के ही अधीन आती है। प्रशासन ही इसे किराए पर देता है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मेले में कम किराया राशि लिए जाने की भी शिकायत हो चुकी है, लेकिन इस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। वहीं मेला प्रबंधक संजय अडसपुरकर ने कहा कि हमने मेले की मंजूरी 16 जुलाई तक बढ़ाने की प्रक्रिया की थी, तय तारीख के बाद मेला खोला जा रहा था। इस दौरान ही यह घटना होने की बात पता चली है, मैं अभी इंदौर के बाहर हूं, मैं भी पता कर रहा हूं, यह कैसे हुआ। 



publive-image



युवक की मौत करंट लगने से हुई



अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के दशहरा मैदान में चल रहे एक मेले में यह हादसा हुआ है। दरअसल, मेले में एक युवक की करंट लगने की वजह से मौत हो गई है। जैसे ही युवक को करंट लगा उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले को मेला प्रबंधन द्वारा दबाने की कोशिश की गई, लेकिन यह मामला जैसे-तैसे पुलिस तक पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतक युवक का नाम मोहम्मद शाकिर निवासी सिकंदर बाग कॉलोनी सदर बाजार थाना क्षेत्र है। वह दशहरा मैदान में लगे मेले में अपने दोस्तों से मिलने के लिए गया था। जहां वह पेशाब करने के लिए गया था। उसी दौरान खुले पड़े तारों पर उसका पैर आ गया। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई।



ये भी पढ़ें...



पटवारी परीक्षा धांधली को लेकर अब 25 जुलाई को भोपाल में महाआंदोलन की घोषणा, CBI जांच सहित छह मांग



प्रशासन और मेला प्रबंधन के बीच सांठगांठ की भी हो चुकी शिकायत



दशहरा मैदान पर मेला लगाने के लिए संजय अडसपुरकर ने आवेदन किया था। यहां पर 80 हजार वर्ग फीट जमीन एक महीने के लिए यानी 10 जून से नौ जुलाई तक के लिए मांगी गई। जमीन का किराया 18.43 लाख रुपए बना। इसे भरने का आदेश देते हुए राउ एसडीएम विजय मंडलोई ने इसकी मंजूरी विविध शर्तों के साथ जारी कर दी। जिसमें सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद के साथ कई तरह की शर्तें थी। इस मेले की मंजूरी को लेकर भी शिकायत हुई थी। मिलीभगत कर किराया कम लिया गया है, यहां सामान्य आयोजन का किराया लगाया गया है, जबकि यह व्यवसायिक उपयोग हुआ है, ऐसे में इसके किराए की गणना अलग होना चाहिए, लेकिन मेला प्रबंधन और प्रशासन ने सांठगांठ कर इसका किराया कम किया और राजस्व का लाखों रुपए का नुकसान हुआ। लेकिन जिला प्रशासन ने इस शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल दिया।


Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Youth dies of electrocution due to negligence of administration in Indore fair in Indore Dussehra ground fair in Indore without approval इंदौर में प्रशासन की लापरवाही से युवक की करंट से मौत इंदौर दशहरा मैदान में मेला मंजूरी के बिना इंदौर में मेला