CG में मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव, CM-नेताओं का समर्थन, बैज बोले-डबल इंजन की सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
CG में मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव, CM-नेताओं का समर्थन, बैज बोले-डबल इंजन की सरकार जनता को सुरक्षा देने में नाकाम

RAIPUR. मणिपुर हिंसा पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मणिपुर की घटना को लेकर निंदा प्रस्ताव लाया। इस पर सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी नेताओं ने निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया। इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार मणिपुर की जनता को सुरक्षा करने में नाकाम रही है। 



रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक 



वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की मौजूदगी में आज (23 जुलाई) रविवार को राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, कवासी लखमा समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता, कार्यकर्ता शामिल हैं। बैठक में शमिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड भी रायपुर पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य, मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग, संगठन के अध्यक्ष भी बैठक में शिरकत कर रहे हैं। बैठक में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पदाधिकारियों से फीडबैक ली जा रही है। इसके बाद चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी।  



जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण भी



प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दीपक बैज ने कार्यकारिणी के सदस्यों से मुलाकात के लिए यह बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश पदाधिकारियों से मिलकर कांग्रेस की चुनावी रणनीति को लेकर किए जा रहे कामों की जानकारी लेंगे। साथ ही आगामी चुनाव में पदाधिकारियों के काम करने के तरीके के बारे में चर्चा होने की संभावना है। राजीव भवन में जिलाध्यक्षों और मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण होगा। इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी डाटा एनालिटिक्स विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक और एलडीएम के राष्ट्रीय सह- समन्वयक और छत्तीसगढ़ प्रभारी राहुल बल और मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा प्रशिक्षक के रूप में विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Manipur violence मणिपुर हिंसा Politics on Manipur violence Condemnation motion of Congress मणिपुर हिंसा पर सियासत कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव