उदयपुर में 20 अगस्त से होगा राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ के भारत क्षेत्र का सम्मेलन, पहली बार राजस्थान में आयोजन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
उदयपुर में 20 अगस्त से होगा राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ के भारत क्षेत्र का सम्मेलन, पहली बार राजस्थान में आयोजन

Jaipur. राजस्थान के रेतीले धोरों में पहली बार राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ के भारत क्षेत्र का सम्मेलन होने जा रहा है। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ का यह नौवां सम्मेलन है जिसकी मेजबानी उदयपुर को मिली है। 20 अगस्त से इस 4 दिवसीय सम्मेलन का आगाज होगा। 



हर विधानसभा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष होंगे शामिल




इस सम्मेलन में समस्त राज्यों की विधानसभा और विधान परिषदों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति और उपसभापति समेत सचिव भी हिस्सा लेंगे। 21 अगस्‍त को कार्यकारणी की बैठक के साथ सम्‍मेलन का उदघाटन होगा। लोकतन्‍त्र के विभिन्‍न विषयों पर दो दिन तक मंथन होगा। 22 अगस्‍त को सम्‍मेलन का समापन सत्र होगा। 23 अगस्‍त को देशभर से आए प्रतिनिधिगण उदयपुर के पर्यटन स्‍थलों का अवलोकन करेंगे। 



लंदन से सीपीए मुख्यालय के पदाधिकारी भी होंगे शामिल



विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि सी.पी.ए. के भारत क्षेत्र सम्‍मेलन के आयोजन का अवसर राजस्‍थान को पहली बार मिला है। लोक सभा अध्‍यक्ष, लंदन स्थित सी.पी.ए. मुख्‍यालय के चेयरपर्सन तथा महासचिव सहित राज्‍य के सांसद व विधायकगण सम्‍मेलन में भाग लेंगे। 




सम्‍मेलन की व्‍यवस्‍थाओं के लिए मंगलवार को यहां राजस्‍थान विधानसभा के सभा कक्ष में विधानसभा अध्‍यक्ष  डॉ. सी.पी. जोशी की अध्‍यक्षता में एक राज्‍यस्‍तरीय बैठक हुई।  बैठक में जोशी ने कहा कि इस राष्‍ट्रीय स्‍तर के सम्‍मेलन को सफल बनाने के लिए राज्‍य सरकार के सभी विभागों को समन्वित रूप से कार्य करना होगा।



विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने सम्मेलन के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं, प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके अलावा उदयपुर शहर के सौंदर्यीकरण, प्रतिनिधियों की सुरक्षा समेत उनकी आवास व्यवस्था और पर्यटन समेत कार्यक्रम स्थलों पर की जाने वाली व्यवस्था की विभागवार समीक्षा रखी। बैठक में मुख्य सचिव उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Rajasthan News राजस्थान न्यूज़ Conference of Commonwealth Parliamentary Association India Region to be organized in Udaipur राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत क्षेत्र का सम्मेलन उदयपुर में होगा आयोजन