RAIPUR. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की इलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन दीपक बैज होंगे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत 18 नेता कमेटी में शामिल हैं।
भूपेश-सिंहदेव को 'नेशनल टीम' में मिली है जिम्मेदारी
कांग्रेस हाईकमान ने भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर भी जिम्मेदारी दी है। उन्हें राष्ट्रीय घोषणा पत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। टीएस सिंहदेव सीधे उस प्लानिंग का हिस्सा होंगे, जिसमें कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करेगी। इस समिति में प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश, शशि थरूर और आनंद शर्मा जैसे बड़े नेता भी शामिल हैं।
नेशनल अलायंस कमेटी में भूपेश को जिम्मेदारी
कांग्रेस ने 19 दिसंबर को नेशनल अलायंस कमेटी बनाई थी। इसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमेटी में एक कॉर्डिनेटर और 5 मेंबर हैं। ये कमेटी अलायंस में समन्वय बनाने का काम करेगी।