इंदौर में कांग्रेस का मटकी फोड़ प्रदर्शन, बोले- हमारी सरकार आने वाली है, भारी पड़ेगा, विधानसभा दो के लिए सक्रिय हुए चौकसे

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंदौर में कांग्रेस का मटकी फोड़ प्रदर्शन, बोले- हमारी सरकार आने वाली है, भारी पड़ेगा, विधानसभा दो के लिए सक्रिय हुए चौकसे

संजय गुप्ता, INDORE. नगर निगम के पास लगातार गंदे पानी को लेकर शिकायतें आ रही है और अब इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने मटकी फोड़ प्रदर्शन किया। कांग्रेसी विजयनगर जोन आठ पर प्रदर्शन के लिए मटके लेकर पहुंचे और निगम अधिकारियों के सामने ही मटके फोड़े गए। निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के साथ यह कांग्रेसी पहुंचे थे। चौकसे विधानसभा दो के लिए दावेदारी कर रहे हैं और उनका टिकट भी लगगभ तय माना जा रहा है। हाल ही में कलमनाथ ने भी उनके कार्यक्रम में दौरा किया था लेकिन इस दौरान मंच से उनके नाम की घोषणा नहीं हुई। चौकसे लगे हुए हैं कि जितनी जल्द घोषणा हो जाए, उतना उन्हें तैयारियों के लिए समय मिल जाए। वैसे भी विधानसभा दो में साल 1993 से ही कांग्रेस हार रही है और 30 साल यह सीट बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय और फिर रमेश मेंदोला के पास है।



अधिकारियों को बोले हमारी सरकार आ रही है



पानी की समस्या और बैक लाइनों में गंदगी की समस्या को लेकर वार्ड क्रमांक 30 के कांग्रेस कार्यकर्ता चौकसे और कांग्रेस पार्षद राजू भदोरिया के नेतृत्व में विजय नगर स्थित झोन क्रमांक 8 पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां निगम परिषद और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मटके फोड़े। इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने जोनल अधिकारी बृजमोहन भगोरिया और नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री पंकज दहायत को जमकर खरी-खोटी सुनाई। कांग्रेसियों ने कहा कि जल्द ही उनकी सरकार आने वाली है। इसलिए अधिकारी कांग्रेसियों के साथ भेदभाव नहीं करें नहीं तो भारी पड़ेगा।जब कांग्रेसी खरी खोटी सुना रहे थे और कई तरह के आरोप लगा रहे थे इस दौरान दोनों अधिकारी कांग्रेसियों के बीच सिर झुकाए खड़े रहे।



मांग पत्र में यह बोले नेता



चौकसे द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि लगातार गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। पानी सप्लाय कम है और बोरिंग पर भीड़ लगी हुई है। बैक लाइन जाम है। नियमित कचरा गाड़ी भी नहीं आ रही है। अधिकारी केवल आश्वासन दे रहे हैं और समाधान नहीं हो रहा है। बारिश शुरू हो रही है और जल जमाव की स्थिति बनेगी इसके लिए कुछ भी नहीं किया गया है।


बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय Indore News कांग्रेस का प्रदर्शन BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya इंदौर नगर निगम Indore Municipal Corporation Congress performance नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे इंदौर समाचार Municipal Corporation Leader of Opposition Chintu Chokse