जयपुर में कांग्रेस बैठक में चले लात-घूसे, भारत माता के नारे लगाने पर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने जताई आपत्ति

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जयपुर में कांग्रेस बैठक में चले लात-घूसे, भारत माता के नारे लगाने पर कांग्रेस पर्यवेक्षक ने जताई आपत्ति

JAIPUR. राजस्थान के जयपुर में विधानसभा चुनाव के टिकट दावेदारों और कांग्रेस नेताओ की वन-टू-वन बैठक में कांग्रेस आपस में ही भिड़ गई। जिस दौरान मारपीट भी हुई। इस दौरान कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा और जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। आदर्श नगर थाने में आदर्श नगर ब्लॉक अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा सहित चार समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।



क्या है विवाद का कारण ?



बता दें कि सोमवार को कांग्रेस के आदर्श नगर ब्लॉक और रामगंज ब्लॉक के नेताओं-कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक रखी गई थी। जिसमें कांग्रेस पर्यवेक्षक अराधना मिश्रा और जिलाध्यक्ष आरआर पहुंचे थे। जिस दौरान आदर्श नगर सीट से टिकट की दावेदारी जता रहे कांग्रेस नेता अफजल ने ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता रहे गुलाम मुस्तफा को आदर्श नगर का ब्लॉक अध्यक्ष बना​ दिया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष और उनके समर्थक कार्यकर्ताओं और अफजल से बहस छिड़ गई, और मारपीट तक बात पहुंच गई, जिससे कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गए। हालांकि, पर्यपेक्षक के समझाने के बाद विवाद शांत हुआ।



भारत माता के नारे लगाए जाने पर आपत्ति



दोनों गुटों के बीच जब बहस चल रही थी तभी किसी ने भारत माता की जय के नारे लगा दिए, जिससे पर्यवेक्षक आराधना नाराज हो गईं। आराधना ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यहां सिर्फ कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए जाएंगे। इसके अलावा कोई और नारा लगाना अनुशासन से हीन माना जाएगा।


ticket contender for assembly elections observer Aradhana Mishra Congress clashed with each other in Jaipur कांग्रेस में मारपीट विधानसभा चुनाव के टिकट दावेदार पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा जयपुर में कांग्रेस आपस में भिड़ी fight in Congress
Advertisment