RAIPUR. देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस और विपक्षी दल लगातार केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलावर है। इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस लगातार तरह तरह के प्रदर्शन कर मोदी सरकार को लगातार घेर रही है। इस बीच टमाटर, सब्जियों और गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर रायपुर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रविवार को रायपुर कलेक्ट्रेट में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां विधायक विकास उपाध्याय समेत कांग्रेसियों के थाली में टमाटर, मिर्च, चावल और रोटी को परोसा गया। साथ ही प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की महिला नेताओं ने चूल्हा चौकी पर खाना पकाकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
MLA विकास उपाध्याय ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय ने टमाटर और सब्जियों के बढ़ते दाम और गरीब जनता की स्थिति को लेकर कहा कि इस महंगाई में खा नहीं सकते सिर्फ महसूस कर सकते हैं। बीजेपी पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि जिस प्रकार 15-15 लाख को सभी ने बैंक एकाउंट में महसूस किया, उसी प्रकार से टमाटर, धनिया, हरी मिर्ची को हम महसूस कर सकते हैं पर खा नहीं सकते।
महंगाई में आम जनता का बुरा हाल : विकास उपाध्याय
विधायक विकास उपाध्याय ने केंद्र की बीजेपी सरकार निशाना साधते करते हुए कहा कि आज टमाटर 100 रु से 150रु किलो, अदरक 250, धनिया 200, मिर्ची 100, शिमला मिर्च 120, लहसुन 150, भिंडी 80, करेला 80,, परवल 80, गाजर 80 रूपए किलो बिक रहे हैं। ऐसे में महंगाई में आम जनता का बुरा हाल है। गरीब जनता भूखमरी में जीने को मजबूर है। लोगों के पास खाने को चावल तो है, पर सब्जी और दाल के लिये पैसे नहीं हैं। टमाटर का दाम इतना ज्यादा है कि इसे खरीद नहीं सकते केवल देखकर ही महसूस कर सकते हैं।
महंगाई पर आंख मूंदे बैठे हैं बीजेपी के लोग
आज घरेलू गैस के दाम में वृद्धि के चलते गैस सिलेंडर होने के बावजूद महिलाए चूल्हा जलाने पर मजबूर हैं। दैनिक जीवन की वस्तुएं यूपीए के जमाने से तिगुने, चौगुने दामों पर मिल रही हैं। बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 400 रुपए सिलेंडर मिलने और सब्जियों के 1 से 2 रु के दामो में वृद्धि होने पर सिलेंडर सिर पर उठाकर घूमने वाले बीजेपी के लोग आज इस महंगाई पर आंख मूंदे बैठे हैं। चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये आज जनता के पेट पर प्रहार ये बीजेपी में ही मुमकिन है। खाद्य वस्तुओ की जमाखोरी और कालाबाजारी की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया
इस दौरान गैस सिलेंडर के दाम को लेकर भी प्रदर्शन किया गया। महिला नेताओं ने रसोई गैस सिलेंडर की जगह लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाकर विरोध जताया। नेताओं ने कहा कि गैस सिलेंडर को रिफिल कराने के लिए पैसे नहीं है। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया और एक भी बार सब्सिडी नहीं मिली।